MS Dhoni ने 6 साल बाद मानी अपनी गलती, जब IPL मैच में किया था बवाल; जानें पूरा वाक्या

Sports

​[[{“value”:”

MS Dhoni On IPL 2019 Controversy: आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे. उस समय तक कैप्टन कूल पवैलियन का रूख कर चुके थे. लेकिन तभी अंपायर के नो-बॉल के एक फैसले को बदलने पर धोनी गुस्से में मैदान में उतर गए. जिसके बाद उन पर जुर्माना भी लगा था. साथ ही उस समय विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. बहरहाल, अब माही ने तकरीबन 6 साल बाद इस घटना को अपनी ‘बड़ी गलती’ माना है.

‘यह एक बड़ी गलती थी…’

तकरीबन 6 साल बाद धोनी ने एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान इस घटना को याद किया. माही ने कहा कि ‘यह IPL के एक मैच में हुआ था, जब मैं मैदान पर चला गया था. यह एक बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि ऐसे कई मौके आए हैं जब कुछ चीजें आपको भड़का देती हैं. हम एक ऐसे खेल में हैं जहां दांव बहुत ऊंचे होते हैं, आपसे हर मैच जीतने की उम्मीद की जाती है. आपको बहुत सी चीजें मैनेज करनी होती हैं. उन्होंने आगे कहा इसलिए मैं कहता हूं कि जब आप थोड़े गुस्से में या निराश हों, तो अपना मुंह बंद रखें.

‘जब आप थोड़े गुस्से में या निराश हों, तो अपना मुंह बंद रखें…’

कार्यक्रम में बातचीत के दौरान माही ने कहा कि जब आप थोड़े गुस्से में या निराश हों, तो अपना मुंह बंद रखें. कुछ देर के लिए उससे दूर हो जाएं, गहरी सांस लेने की कोशिश करें. यह दबाव को संभालने जैसा ही है. अगर आप खुद को नतीजे से अलग कर सकते हैं, तो इससे मदद मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी भावनाओं को आपके फैसले लेने को प्रभावित नहीं करना चाहिए. बताते चलें कि धोनी की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में होती है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है.

ये भी पढ़ें-

IPL सीजन शुरू होने से पहले LSG के लिए अच्छी खबर, वापसी को तैयार यह तूफानी गेंदबाज

“}]]  

SHARE NOW