[[{“value”:”
Jasprit Bumrah New Look: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते मंगलवार स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाएंगे. बताया गया कि उन्हें लोवर बैक में दर्द की समस्या है, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई थी. भारतीय स्क्वाड से बाहर होने के बाद बुमराह पहली बार नजर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर जिम से ली गई तस्वीर साझा की है. इसमें उन्होंने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन में लिखा, “रिबिल्डिंग”, जिसका हिन्दी में अर्थ समझा जा सकता है कि वो फिर से फिट होने की राह पर निकल पड़े हैं. बुमराह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेले हैं. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 10.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वो ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे. जांच करवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टरों ने बुमराह को सलाह दी थी कि वो सिडनी टेस्ट में और गेंदबाजी ना करें. बुमराह ने दूसरी पारी में बैटिंग तो की, लेकिन गेंदबाजी करने नहीं आए थे.
हर्षित राणा बने रिप्लेसमेंट
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहे सभी 8 देशों के सामने डेडलाइन रखी थी कि वे सभी 11 फरवरी तक अपने-अपने स्क्वाड में जरूरी बदलाव कर सकते हैं. BCCI ने बुमराह की फिटनेस पर अंतिम समय तक इंतजार किया, आखिरकार फिट ना होने पर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह हर्षित राणा को दी गई है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें:
“}]]