IPL 2025 SRH Schedule: सनराइजर्स हैरदराबाद की 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से होगी पहली भिड़ंत, जानें SRH का पूरा शेड्यूल

Sports

​[[{“value”:”

Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए शेड्यूल का एलान कर दिया है, जिसके अनुसार सीजन का पहला मैच 22 मार्च को होगा. वहीं शेड्यूल के मुताबिक, पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. तो आइए जानते हैं कि इस बार के आईपीएल में हैदराबाद का पूरा शेड्यूल कैसा है. 

राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद अपना पहला मैच घरेलू मैदान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी. वहीं टीम अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी. 

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल

23 मार्च

राजस्थान रॉयल्स

3.30 दोपहर

हैदराबाद

27 मार्च

लखनऊ सुपर जायंट्स

7.30 शाम

हैदराबाद

30 मार्च

दिल्ली कैपिटल्स

3.30 दोपहर

विशाखापट्टनम

3 अप्रैल

कोलकाता नाईट राइडर्स

7.30 शाम

कोलकाता

6 अप्रैल

गुजरात टाइटंस

7.30 शाम

हैदराबाद

12 अप्रैल

पंजाब किंग्स

7.30 शाम

हैदराबाद

17 अप्रैल

मुंबई इंडियंस

7.30 शाम

मुंबई

23 अप्रैल

मुंबई इंडियंस

7.30 शाम

हैदराबाद

25 अप्रैल

चेन्नई सुपर किंग्स

7.30 शाम

चेन्नई

2 मई

गुजरात टाइटंस

7.30 शाम

अहमदाबाद

5 मई

दिल्ली कैपिटल्स

7.30 शाम

हैदराबाद

10 मई

कोलकाता नाईट राइडर्स 

7.30 शाम

हैदराबाद

13 मई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

7.30 शाम

बेंगलुरु

18 मई

लखनऊ सुपर जायंट्स

7.30 शाम

लखनऊ

पिछले सीजन सनराइजर्स हैदाराबाद का प्रदर्शन

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि टीम को खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह हैदराबाद की टीम पिछले सीजन की रनरअप साबित हुई थी. 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार भी पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा इस बार टीम कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि इस टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं. मेगा ऑक्शन में टीम ने कई नए खिलाड़ियों को अपनी हिस्सा बनाया है. 

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 

पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल,ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व ताइडे, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह,जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट,बाइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी. 

The moment you’ve all been waiting for 🧡

Mark your calendars, #OrangeArmy! It’s time to #PlayWithFire 🔥#TATAIPL2025 pic.twitter.com/FTXpFMqFCg

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 16, 2025

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 LSG Schedule: 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच, जानें LSG का फुल शेड्यूल

“}]]  

SHARE NOW