17 साल बाद RCB ने भेदा CSK का किला, पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने रचा इतिहास; 50 रनों से जीता मैच

Sports

​[[{“value”:”

CSK vs RCB Full Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 146 रन ही बना पाई. यह IPL 2025 में अभी तक चेन्नई की पहली हार है, इससे पूर्व उसे मुंबई इंडियंस पर 4 विकेट से जीत मिली थी. यह साल 2008 के बाद पहली बार है जब आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम पर CSK को हराया है.

17 साल बाद मिली RCB को जीत

चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ है और यहां RCB ने चेन्नई को आखिरी बार साल 2008 में हराया था. उस मैच में बेंगलुरु को चेन्नई पर 14 रनों से जीत मिली थी. उसके बाद चेपॉक मैदान पर दोनों टीम 8 बार आमने-सामने आईं, जिनमें हर बार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली थी. अब आखिरकार चेपॉक स्टेडियम पर CSK के खिलाफ लगातार 8 हार झेलने के सिलसिले को RCB ने समाप्त कर दिया है और ऐसा रजत पाटीदार की कप्तानी में संभव हो पाया है.

RCB की लगातार दूसरी जीत

IPL 2025 में यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले RCB ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा था. इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पॉइंट्स टेबल में अपने पहले स्थान को सुरक्षित रखा है. आरसीबी अब अपने दोनों मैच जीतकर टेबल टॉपर बनी हुई है.

नहीं चले CSK के सूरमा

चेन्नई सुपर किंग्स की हार की नींव तभी रख दी गई थी जब गेंदबाजी के समय टीम के स्पिन गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए थे. एक तरफ रविचंद्रन अश्विन 2 ओवर में 22 रन लुटाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 ओवरों में 37 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए. नूर अहमद ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी 9 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए.

वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो दूसरे से पांचवें क्रम तक सारे बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. रचिन रवींद्र ने 41 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे. एमएस धोनी ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेल फैंस का दिल जरूर जीता. उन्होंने आखिरी ओवरों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

CSK vs RCB: रजत पाटीदार ने चेपॉक में रचा इतिहास, RCB के लिए अर्धशतक लगाकर तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

“}]]  

SHARE NOW