IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट

Sports

​[[{“value”:”

Jasprit Bumrah Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके. चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन अब मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल सीजन शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. जसप्रीत बुमराह ने लोअर बैक इंजरी के बाद नेट्स में बॉलिंग शुरू कर दिया है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी पर संशय बरकरार था, लेकिन अब साफ हो गया कि वह सीजन के पहले मैच से उपलब्ध रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू की…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर हैं. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. बहरहाल, इस समय बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. यह आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी से विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़नी तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने नेट्स में बॉलिंग करना शुरू कर दिया है.

ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2013 में जसप्रीत बुमराह को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद से वह लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस की कामयाबी में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान माना जाता है. आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 133 मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने 22.5 की एवरेज और 7.30 की इकॉनमी से 165 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-

‘आप भारत को हरा सकते हो, अगर…’, पूर्व पाकिस्तानी कोच ने बताया टीम इंडिया को हराने का फॉर्मूला

“}]]  

SHARE NOW