जब रवि शास्त्री ने BCCI से विराट कोहली को दिलाई थी गर्लफ्रेंड साथ लाने की परमीशन, जानें दिलचस्प किस्सा

​[[{“value”:”

Ravi Shastri And Virat Kohli Girlfriend Story: रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं. उनकी कोचिंग में भले ही टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन विदेशी दौरों पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. कप्तान और कोच के रूप में कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी खूब मशहूर हुई थी. अब रवि शास्त्री ने एक दिलचस्प किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने विराट कोहली को इस बात की इजाजत दिलवाई थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को साथ रख सकते हैं. 

भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. रवि शास्त्री सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं. इस सीरीज के बीच में ही रवि शास्त्री ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने विराट कोहली को बीसीसीआई से इस बात की इजाजत दिलवाई थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को अपने साथ ला सकते हैं. 

Other News You May Be Interested In

रवि शास्त्री ने कहा, “जब 2015 में कोच था. वह (विराट कोहली) शादीशुदा नहीं था. वह अनुष्का शर्मा को डेट कर रहा था. वह आया और कहा कि सिर्फ वाइफ को ही लाने की इजाजत है, मैं अपनी गर्लफ्रेंड को यहां ला सकता हूं. उसने कहा कि बोर्ड इजाजत नहीं दे रहा है. फिर मैंने कॉल किया और फिर उन्होंने (अनुष्का शर्मा) हमें ज्वाइन किया.”

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि इसके बाद कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 160 रन स्कोर किए और फिर फ्लाइंग किस वाला सीन हुआ.

पर्थ टेस्ट में कोहली ने जड़ा शतक 

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और इसमें विराट कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला. टीम इंडिया की दूसरी पारी में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100* रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC करेगा मीटिंग, भारत-पाकिस्तान मसले का निकलेगा हल?

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange