Jewel Thief- The Heist Begins Release Date: नेटफ्लिक्स ने साल की शुरुआत में ही 2025 में रिलीज होने जा रही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी कर दी थी. हालांकि ज्यादातर सीरीज और फिल्मों की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया था. इस लिस्ट में एक नाम सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की थ्रिलर सीरीज ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स भी है.
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स का पोस्टर और एक शानदार टीजर पहले ही सामने आ चुका है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट में इजाफा कर दिया है. फैंस इस सीरीज की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स की रिलीज डेट अब सामने आ गई है.
सैफ और जयदीप के फैंस इस सीरीज को मार्च के महीने में ही एंजॉय कर सकेंगे. पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स 27 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक सीरीज की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के मेकर्स ने पहले नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट के दौरान इसका टीजर रिलीज किया था. 1 मिनट और 7 सेकंड के इस टीजर में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की दमदार परफर्मेंस की झलक दिखाई दी थी. दोनों ही सीरीज में रेड सन को चुराने की होड़ में लगे रहते हैं. टीजर में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: साउथ हसीना को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, कपड़ों में छिपाकर दुबई से लाईं 14.8 किलो सोना