KRN Heat Exchanger Listing: केआरएन हीट एक्सचेंजर की सुपर-डुपर एंट्री, निवेशकों का पैसा दोगुना

Business

KRN Heat Exchanger Listing: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेटर के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए हैं और इन्होंने अपने निवेशकों को दोगुने से भी ज्यादा मुनाफा दिलाया है. शेयर बाजार में बीएसई पर केआरएन हीट एक्सचेंजर 470 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये 100 फीसदी से भी ज्यादा यानी दोगुने भाव से भी ज्यादा की लिस्टिंग रही है.

NSE पर केआरएन हीट एक्सचेंजर की लिस्टिंग कैसी रही

केआरएन हीट एक्सचेंजर की लिस्टिंग एनएसई पर 480 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. दोनों ही एक्सचेंज पर इसकी बंपर लिस्टिंग हुई है.

SHARE NOW