[[{“value”:”
Suryakumar Yadav Goa Team: मुंबई की डोमेस्टिक टीम में हलचल तेज हो गई है. यशस्वी जायसवाल के कुछ घंटे बाद ही सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के भी मुंबई टीम छोड़ने की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा था, जिससे उन्हें मुंबई छोड़ गोवा टीम के लिए खेलने की अनुमति दी जाए. अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अटकलें हैं कि भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी गोवा टीम में जा सकते हैं. मगर सूर्या ने इन सभी अफवाहों को बकवास बताया है.
सूर्यकुमार से मिला मुंबई को धोखा!
गोवा क्रिकेट टीम को हाल ही में रणजी ट्रॉफी की एलीट लीग में प्रमोशन मिला है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार प्रमोशन मिलने के बाद गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) देश भर में बड़े खिलाड़ियों से संपर्क साध रहा है. बताया जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ दिन पहले ही बात कर ली गई थी. वहीं सूर्यकुमार यादव के साथ टीम बदलने के संदर्भ में अभी बातचीत जारी होने की खबर है. इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया कि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने हैदराबाद टीम के कप्तान तिलक वर्मा से भी संपर्क साधा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए GCA के सचिव शांभा देसाई ने बताया, “हम देश भर से कई खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं. मैं फिलहाल किसी खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकता हूं. हम अन्य खिलाड़ियों को भी जल्द ही साइन कर लेंगे.” देसाई ने यह भी बताया कि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने 8-10 दिन पहले यशस्वी जायसवाल से संपर्क साधा था. जायसवाल ने खूब सोच-विचार करने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC की मांग कर दी है.
सूर्या ने बताया बकवास
अब सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इन सभी खबरों को बकवास बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जर्नलिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा, “जर्नलिस्ट है या स्क्रिप्ट राइटर. अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्में देखना छोड़कर इन आर्टिकल्स को पढ़ना शुरू कर दूंगा. एकदम बकवास.”
Script writer hai ya journalist? Agar hasna hai toh I will stop watching comedy movies and start reading these articles. Ekdum bakwas 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/VG3YwQ5eYb
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) April 2, 2025
यह भी पढ़ें:
हार्दिक-पराग के बाद नपा लखनऊ का प्लेयर, हो गया लाखों का नुकसान; IPL में कर दी ये बड़ी गलती
“}]]