Icy water Swimming Boast Immunity: ठंडे पानी में तैरना सिर्फ एक एडवेंचर स्पोर्ट्स या शौक नहीं है, बल्कि यह हेल्थ के लिए कई भी बेहद फायदेमंद है. हाल के शोधों से यह पता चला है कि ठंडे पानी में तैरने से शरीर का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है और तमाम तरह की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ठंडे पानी में तैरने से इम्यून सिस्टम कैसे मजबूत होता है, इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ, और किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए.
ठंडे पानी में तैरने से इम्यून सिस्टम कैसे मजबूत होता है?
वाइट ब्लड सेल्स (WBC) की संख्या बढ़ती है
ठंडे पानी में तैरने से शरीर को ठंड से बचने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे वाइट ब्लड सेल्स (WBC) ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. ये सेल्स वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं.
ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है
ठंडे पानी में तैरने से शरीर की ब्लड वेसेल्स संकुचित हो कर फिर फैलती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह शरीर के विभिन्न अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की पूर्ति को बढ़ाता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
बॉडी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव बढ़ता है
ठंडे पानी में तैरने से शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव (oxidative stress) कम होता है और सूजन कम करने वाले तत्व सक्रिय होते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है.
स्ट्रेस हार्मोन का स्तर घटता है
जरूरत से ज्यादा तनाव से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. ठंडे पानी में तैरना कोर्टिसोल (cortisol) जैसे स्ट्रेस हार्मोन को कम करता है और शरीर को शांत करता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहता है
यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा
क्या कहते हैं वैज्ञानिक
अमेरिका के कुछ रिसर्चर्स ने चूहों पर स्विमिंग के फायदों के लिए स्टडी की. उन्होंने पाया कि स्विमिंग ने ब्रेन के उन हिस्सों में नई ब्रेन सेल्स जेनरेट करने में मदद की, जहां स्ट्रेस के कारण सेल डिजेनरेशन हुआ था. इस प्रक्रिया को उन्होंने हिप्पोकैम्पल न्यूरोजेनेसिस नाम दिया. हालांकि इस रिसर्च का निष्कर्ष यह बता पाने में असफल रहा कि मनुष्यों के लिए यह कितनी कारगर है.
ठंडे पानी में तैरने के और कई हेल्थ बेनिफिट्स
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है
तनाव से राहत देता है तैरना
मेंटल हेल्थ में होता है सुधार
मसल्स और जॉइंट पेन काम करता है.
ठंडा पानी प्राकृतिक रूप से सूजन को कम करने में मदद करता है, जिससे जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है.
ठंडे पानी में तैरते समय सावधानियां
धीरे-धीरे अनुकूल बनें: अचानक ठंडे पानी में न कूदें, पहले सामान्य तापमान वाले पानी से शुरुआत करें.
ज़्यादा ठंड से बचें: बहुत अधिक समय तक ठंडे पानी में रहना हाइपोथर्मिया (hypothermia) का कारण बन सकता है।
शरीर की प्रतिक्रिया को समझें: अगर ज़्यादा.ठंड लगने लगे या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत बाहर निकलें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी