Women’s T20 WC 2024: पाकिस्तान के खिलाफ वीमेंस टीम इंडिया ने कब खेला था आखिरी मैच, क्या रहा था रिजल्ट

​[[{“value”:”

IND-W vs PAK-W Last Match Result: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चुकी है. अब दूसरा मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. दोनों महिला टीमों के बीच राइवलरी काफी दिलचस्प है. भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम आखिरी बार महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थी. जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था.

महिला एशिया कप 2024 भारत बनाम पाकिस्तान
महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. यह मैच 19 जून को श्रीलंका के रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी महिला टीम की कोई भी खिलाड़ी 30 रन का स्कोर पार नहीं कर सकी. पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. बाकी टीम 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

जवाब में भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार रही. भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. शेफाली वर्मा 137.93 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुईं. जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. स्मृति मंधाना 135.16 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुईं. जिसमें 9 चौके शामिल थे. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के लक्ष्य को महज 14.1 ओवर में हासिल कर लिया. 14.1 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 112 रन बनाए और 35 गेंद रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत महिला टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारतीय महिला टीम ने 15 मैचों में 12 बार पाकिस्तान को हराया है जबकि पाकिस्तान को सिर्फ तीन बार जीत मिली है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों देशों की टीमें

भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव , श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा
पाकिस्तान महिला टीम
मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, तुबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब

यह भी पढ़ें:
Womens T20 World Cup 2024: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जश्न में गूगल ने शेयर किया अनोखा डूडल, देखें क्या है मामला

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange