Varun Chakaravarthy: ‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी…’, वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा

Sports

​[[{“value”:”

Varun Chakaravarthy After T20 World Failure: पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. भारतीय टीम की जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अहम योगदान रहा. इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने 9 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती टूर्नामेंट मे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. वरुण चक्रवर्ती से ज्यादा विकेट महज न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने लिए. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 10 विकेट के साथ टॉप पर रहे. बहरहाल, अब वरुण चक्रवर्ती ने अपने बुरे वक्त को याद किया है. जब भारतीय फैंस ने वरुण चक्रवर्ती को भारत नहीं लौटने की धमकियां दी थी.

‘मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप के लिए…’

वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. उन्हें इस बात की चिंता सता रही थी कि वह टीम के लिए काम नहीं आ सके. उन्होंने बताया कि उन्हें भारत न लौटने के लिए धमकियां मिलीं थीं. भारतीय स्पिनर ने कहा कि यह मेरे लिए एक बुरा समय था. मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद न्याय नहीं कर पा रहा हूं. मुझे एक भी विकेट न ले पाने का अफसोस था. उसके बाद तीन साल तक मेरा चयन नहीं हुआ. इसलिए मुझे लगता है कि टीम में वापसी मेरे डेब्यू बेहद मुश्किल थी.

‘टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए…’

वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि कुछ लोग उनके घर तक पहुंच गए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए. लोगों ने कहा, ‘भारत मत आना. अगर तुम कोशिश करोगे, तो नहीं आ पाओगे. लोग मेरे घर के पास आए और मुझे ढूंढ़ने लगे और मुझे कई बार छिपना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोगों ने अपनी बाइक से मेरा पीछा किया. ऐसा होता है. मैं समझ सकता हूं कि फैंस इमोशनल होते हैं. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद लंबे समय तक वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा. लेकिन इस गेंदबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में दमदार वापसी की.

“}]]  

SHARE NOW