Tilak Varma Century: तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा शतक, तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

​[[{“value”:”

Tilak Varma Century IND vs SA: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा. तिलक ने टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए टी20 सीरीज के चौथे मैच में शतक लगा दिया. उन्होंने इस पारी के दौरान छक्के और चौकों की बारिश कर दी. तिलक के साथ-साथ संजू सैमसन ने भी शतक लगाया. तिलक ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

तिलक टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके लगाए. उनके साथ-साथ सैमसन ने भी शतक लगाया. सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए. इन दोनों के शतक की मदद से भारत ने 283 रन बनाए.

तिलक वर्मा ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड –

Other News You May Be Interested In

तिलक ने रोहित का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ा है. तिलक ने इस मुकाबले में नाबाद 120 रन बनाए हैं. जबकि रोहित का सबसे बड़ा स्कोर 118 रन है. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था. टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है. गिल ने 2023 में नाबाद 126 रन बनाए थे.

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने जड़ा विस्फोटक शतक, जोहान्सबर्ग में टूटे कई रिकॉर्ड

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange