[[{“value”:”
Pakistani Cricketer Death in Australia: ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी जुनैद जफर खान की एक मैच के दौरान मौत हो गई है. अत्यधिक गर्मी को उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है. यह घटना बीते शनिवार की है, जब कॉनकोर्डिया कॉलेज ओवल के मैदान पर ओल्ड कॉनकोर्डियन्स और प्रिंस एल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के बीच मैच खेला जा रहा था. शाम 4 बजे जुनैद मैदान पर ही बेहोश हो गए थे, दुर्भाग्यवश डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए.
ये है मौत का कारण?
इस घटना के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने पर उतारू था. एडिलेड क्रिकेट टर्फ एसोसिएशन की नियमावली के मुताबिक तापमान 42 डिग्री पहुंचने पर खेल को रोक दिया जाता है. वहीं 40 डिग्री तापमान वह लिमिट है, जिसके बाद खेल रोके जाने पर विचार किया जाने लगता है. लोकल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अनुसार जुनैद ने रमजान के महीने में रोजा रखा हुआ था और वे पूरे दिन सिर्फ पानी ही पी रहे थे. यह भी बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण जुनैद चार बार मैदान पर गिर पड़े थे.
खान की उम्र 40 वर्ष के पार थी, वो साल 2013 में टेक इंडस्ट्री में करियर आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान से एडिलेड शिफ्ट हो गए थे. जुनैद खान के दोस्त हसन अंजुम ने इस दुखा घटना पर प्रतिक्रिया देकर कहा, “यह बेहद दुखद खबर है, उन्हें अपने जीवन में अभी बहुत कुछ हासिल करना था.” उनके एक अन्य दोस्त नजम हसन ने जुनैद को एक बहुत अच्छा इंसान बताया. इन दिनों सिडनी और विक्टोरिया में तापमान 40 डिग्री को छू रहा है और कहीं कहीं उससे भी पार जा चुका है.
जुनैद खान की टीम ने जताया खेद
जुनैद खान की टीम ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “हमें यह जानकारी देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ओल्ड कॉनकोर्डियन क्रिकेट क्लब का के एक अहम सदस्य का निधन हो गया है.” इस बीच इस्लामिक सोसाइटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के प्रेसिडेंट ने जुनैद खान के परिवार और करीबियों के प्रति इस कठिन समय में सांत्वना प्रकट की.
यह भी पढ़ें:
टीम नहीं तबाही है… SRH से खतरनाक कोई भी नहीं, जानें IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
“}]]