Watch: पहली एनीवर्सरी पर गोविंदा की भांजी आरती ने पति संग दूसरी बार मंदिर में की शादी, भगवान शिव- पार्वती का भी यहीं हुआ था विवाह

Bollywood

Arti Singh Remarried With Husband : गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 39 साल की उम्र में दीपक चौहान संग पिछले साल शादी की थी. तब से ये जोड़ी हमेशा कपल गोल सेट करती रहती है. वहीं आरती और दीपक की शादी को अब एक साल हो गया है. दिलचस्प बात है कि इस जोड़ी ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की है. इसकी वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिस पर फैंस अब खूब प्यार बरसा रहे हैं.

आरती सिंह ने पति संग मंदिर में की दोबारा शादी
28 अप्रैल, 2025 को, आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की थी. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति दीपक चौहान संग त्रियुगीनारायण मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ अपनी पहली सालगिरह के मौके पर दोबारा शादी करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान आरती ने अपनी बेबी पिंक साड़ी पहनी हुई थी. वीडियो में आरती और उनके पकि दीपक भगवान का आशीर्वाद लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए और सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में आरती पति दीपक के पैर छूती हुई दिखती हैं तो उनके पति भी उनके पैर छूते नजर आते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए, आरती ने खुलासा किया कि यह उनके पति दीपक की इच्छा थी कि वह उनसे त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करें.

आरती ने लिखा पहली सालगिरह हमेशा याद रहेगी
आरती ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “ “त्रियुगीनारायण मंदिर .. उत्तराखंड जहाँ शिव जी और पार्वती माँ की शादी हुई थी और आज तक वह अखंड अग्नि जल रही है. दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करे और भगवान शिव और पार्वती माँ का आशीर्वाद ले.. इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे. यह दिव्य था. माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हमें हर बुरी नज़र से बचाएं. पहली सालगिरह हमेशा याद रहेगी और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

बता दें कि त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान विष्णु भी शामिल हुए थे. मंदिर का मुख्य आकर्षण एक अखंड अग्नि है जो इसके सामने जलती रहती है, और ऐसा माना जाता है कि यह वही अग्नि है जो शिव-शक्ति के मिलन के बाद से जल रही है.

25 मार्च, 2024 को मुंबई में की थी आरती और दीपक ने शादी
आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी. उनकी शादी एक ग्रैंड वेडिंग थी, जिसमें गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई सहित कई हस्तियाँ शामिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें:-सलमान खान ने शर्टलेस होकर पूल में दिए पोज, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगा दी आग, लोग बोले- ‘भाई का जलवा है’

SHARE NOW