सचिन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, अश्विन-सरफराज को भी BCCI ने दिया बड़ा खिताब

Sports

​[[{“value”:”

BCCI Naman Awards 2025 Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया. इसके अलावा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान और पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी बड़े खिताब से नवाजा गया. अश्विन को बीसीसीआई की तरफ से स्पेशल अवॉर्ड दिया गया. बाकी सरफराज खान को शानदार डेब्यू के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया. 

सचिन तेंदुलकर 

दिग्गज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई की तरफ से ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजा गया. दिग्गज तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला. टेस्ट में सचिन ने 15921 रन, वनडे में 18426 रन और अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 10 रन स्कोर किए. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट चटकाए. 

रविचंद्रन अश्विन 

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई की तरफ से ‘बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड’ का खिताब दिया गया. बता दें कि अश्विन ने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. भारतीय स्पिनर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. 

सरफराज खान 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को बीसीसीआई की तरफ से ‘बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू’ का अवॉर्ड दिया गया. गौरतलब है कि सरफराज खान ने फरवरी, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट के जरिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. करियर के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सफराज खान ने क्रमश: 62 और 68* रन स्कोर किए थे. सरफराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 37.10  की औसत से 371 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. 

🚨 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🚨

He has given innumerable moments for cricket fans to celebrate and today we celebrate the Master 🫡🫡

The legendary Mr. Sachin Tendulkar receives the prestigious award 🏆

Many congratulations… pic.twitter.com/C3lE7Cfdsd

— BCCI (@BCCI) February 1, 2025

One of the finest all-rounders in international cricket with a career decorated with class, consistency and commitment! 👏👏

Congratulations to Ravichandran Ashwin for winning the BCCI Special Award 🏆#NamanAwards | @ashwinravi99 pic.twitter.com/QNHx4TAkdo

— BCCI (@BCCI) February 1, 2025

His first appearance with India made a lasting impression! 😎

Presenting the winner of Best International Debut – Men

And it goes to #TeamIndia batter Sarfaraz Khan 👏👏#NamanAwards pic.twitter.com/bHxo9UxI5y

— BCCI (@BCCI) February 1, 2025

 

ये भी पढ़ें…

इन घरेलू क्रिकेटर्स ने BCCI नमन अवॉर्ड्स में लहराया परचम, रोहित-पांड्या ने दिया खिताब

“}]]  

SHARE NOW