IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे तीसरा टेस्ट? BCCI ने जारी किया चौंकाने वाला अपडेट

​[[{“value”:”

Jasprit Bumrah not playing IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने बहुत बड़ा बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरफ भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप की कगार पर खड़ी है और ऐसे में बुमराह को ना खिलाना अवश्य ही चौंकाने वाली बात है. आखिर ऐसी क्या वजह है कि बुमराह को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया है.

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के ना खेलने का कारण बताते हुए कहा, “हम जानते हैं कि हमने सीरीज में अच्छा खेल नहीं दिखाया है. वानखेड़े की पिच अच्छी कंडीशन में लग रही है, उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी आउट कर पाएंगे. बुमराह अभी स्वस्थ नहीं हैं, उनकी जगह मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में आए हैं.” दूसरी ओर BCCI ने भी बुमराह के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने अपडेट देकर बताया कि बुमराह वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित हैं, जिसके कारण वो तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे.

UPDATE:

Other News You May Be Interested In

Mr Jasprit Bumrah has not fully recovered from his viral illness. He was unavailable for selection for the third Test in Mumbai.#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank

— BCCI (@BCCI) November 1, 2024

बुमराह मौजूदा सीरीज में 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ले पाए हैं. बताते चलें कि बुमराह का फिट रहना टीम इंडिया के लिए अतिआवश्यक है क्योंकि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस आगामी सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, ऐसे में बुमराह गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे होंगे.

सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने भी 2 बदलाव किए हैं. कप्तान टॉम लाथम ने बताया कि मिचेल सैंटनर को दर्द की शिकायत है और उनकी जगह ईश सोढ़ी ने ली है. वहीं टिम सउदी की जगह मैट हेनरी आए हैं, जिनकी पहले टेस्ट मैच के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

यह भी पढ़ें:

‘मत बनाओ RCB का कप्तान…’, विराट कोहली पर दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ विवाद; कारण जान रह जाएंगे हैरान

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange