[[{“value”:”
India vs England Test Series: भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब हाल ही में जीता है. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. यहां उसका बेहद खराब प्रदर्शन दिखा था. कप्तान रोहित समेत पूरी टीम को खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद सभी को जवाब मिल गया है. इस बीच टीम इंडिया की कप्तानी पर बड़ा अपडेट मिला है. रोहित को लेकर एक अच्छी खबर है.
भारत को जून और जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक इस सीरीज में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से रोहित को जिम्मेदारी सौंप सकता है. हालांकि इस मामले पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
बोर्ड के अधिकारियों रोहित पर है भरोसा –
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में जीत दिलवाई थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. वहीं 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों को रोहित पर पूरा भरोसा है. अहम बात यह भी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित के संन्यास की चर्चा चल रही थी. लेकिन रोहित ने फाइनल के बाद संन्यास की खबरों पर विराम लगा दिया था.
रोहित का अब तक ऐसा रहा है टेस्ट में रिकॉर्ड –
रोहित टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4302 रन बनाए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. रोहित वनडे में 11168 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 273 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Final: फाइनल में टूट सकता है वीमेंस प्रीमियर लीग का महा रिकॉर्ड, मुंबई की खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका
“}]]