Blood Cancer Myths: ब्लड कैंसर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, यकीनन उड़ जाएंगे आपके होश

Blood Cancer Myths And Facts: ब्लड कैंसर जानलेवा और खतरनाक बीमारी है. इसे मेडिकल भाषा में Lukemia कहते हैं. यह किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन 30 साल के बाद इसका खतरा ज्यादा रहता है. ब्लड कैंसर जेनेटिक, बढ़ती उम्र, स्मोकिंग, कीमोथैरिपी या एड्स की वजह से हो सकती है. इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. यही कारण है कि इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे ब्लड कैंसर का रिस्क कम किया जा सकता है. हालांकि, ब्लड कैंसर (Blood Cancer) को लेकर अवेयरनेस की कमी से कई मिथक है, जिस पर भरोसा कर कई लोग अपनी जान संकट में डाल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़े मिथ और फैक्ट्स…

Myth: ब्लड कैंसर का इलाज संभव नहीं है ?

Fact: हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लड कैंसर, किसी भी उम्र में हो सकता है. इसके तीन प्रकार हैं. लिम्फोमा, ल्यूकेमिया और माइलोमा. ज्यादातर मामलों में ब्लड कैंसर अनुवांशिक कारणों से होता है लेकिन, ब्लड कैंसर दुर्लभ नहीं है. अगर समय पर इसकी पहचान की जाए तो इसका इलाज संभव हो सकता है.

ल्यूकेमिया को लगभग हमेशा घातक माना जाता था, लेकिन कीमोथेरेपी, नए टार्गेटेड ट्रीटमेंट,बोन मैरो ट्रांसप्लांट  और यहां तक ​​कि CAR-T सेल थेरेपी के जरिये इस बीमारी कर सर्वाइवल रेट में इजाफा हुआ है. सही समय पर निदान और इलाज से रोगी के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी तकनीकें मददगार साबित होती हैं.

Other News You May Be Interested In

यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

2. Myth: केवल कीमोथेरेपी ही इलाज है

Fact: कीमोथेरेपी एक मुख्य उपचार है, लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे कि टार्गेटेड थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, और बोन मैरो ट्रांसप्लांट. डॉक्टर रोगी की स्थिति और कैंसर के प्रकार के आधार पर इलाज का चुनाव करते हैं.

Myth . ब्लड कैंसर जानलेवा है

Fact– हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर तरह का ब्लड कैंसर जानलेवा नहीं होता है. कुछ मरीजों में तब तक इलाज की आवश्यकता नहीं पड़ती है, जब तक उनमें कैंसर के लक्षण नजर न आए. आमतौर पर ब्लड कैंसर के लक्षण में थकान, अचानक से वजन कम होना और हिमोग्लोबिन या प्लेटलेट्स की कमी हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ब्लड कैंसर के लक्षणों की सही समय पर पहचान हो जाए तो मरीज ठीक हो सकता है.

4.Myth: इलाज से साइड इफेक्ट्स बहुत गंभीर होते हैं

Fact: हर व्यक्ति के इलाज के दौरान होने वाले साइड इफेक्ट्स अलग-अलग हो सकते हैं, और डॉक्टर इन्हें कम करने के लिए कई उपाय करते हैं. आजकल के आधुनिक इलाज के कारण साइड इफेक्ट्स को प्रबंधित करने के बेहतर तरीके उपलब्ध हैं.

5. Myth: ब्लड कैंसर का मतलब हमेशा मौत है.

Fact: ब्लड कैंसर के कई प्रकार होते हैं, और हर प्रकार की गंभीरता अलग होती है. आजकल, शुरुआती चरण में एडवांस ट्रीटमेंट के चलते कई रोगी पूरी तरह ठीक हो जाते हैं या लंबी और स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण

6. Myth: ब्लड कैंसर सिर्फ बूढ़े लोगों को होता है

Fact: ब्लड कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, चाहे वह बच्चा हो या बड़ा. हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ कुछ प्रकारों का जोखिम बढ़ सकता है, लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा

SHARE NOW
Secured By miniOrange