Akshaya Tritiya 2025: कहीं मेकिंग चार्ज फ्री, तो कहीं कीमत पर भारी डिस्काउंट; सोने की खरीद पर ब्रांड्स के लुभावने ऑफर्स

Business

Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इससे पहले ग्राहकों को लुभाने के लिए देश के नामी-गिरामी ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज और सोने की कीमतों पर भारी छूट दे रहे हैं. भले ही सोने की कीमतें आसमान छू रही हो, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. तनिष्क, सेन्को गोल्ड, एमपी ज्वैलर्स और पीसी चंद्रा ज्वैलर्स जैसे कई बड़े ब्रांड्स तरह-तरह के प्रोमोश्नल स्कीम्स ऑफर कर रहे हैं ताकि अगले शॉपिंग सीजन में सेल में कोई कमी न आए. 

मेकिंग चार्ज और कीमत पर भारी छूट

तनिष्क सोने के मेकिंग चार्ज पर 20 परसेंट तक का डिस्काउंट दे रहा है, जबकि सेन्को गोल्ड सोने की कीमतों में 350 रुपये की छूट और मेकिंग चार्ज पर 30 परसेंट तक की छूट दे रहा है. इसके अलावा, डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर मेकिंग चार्ज बिल्कुल फ्री है और खरीद पर भी 15 परसेंट डिस्काउंट है. वहीं, अगर एमपी ज्वेलर्स की बात करें, तो यह ब्रांड सोने के गहनों पर 300 रुपये प्रति ग्राम की छूट के साथ-साथ मेकिंग चार्ज में 10 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है. पीसी चंद्रा ज्वेलर्स ने भी सोने की कीमतों पर 200 रुपये प्रति ग्राम की छूट, मेकिंग चार्ज में 15 परसेंट की छूट और हीरे के आभूषणों की खरीद पर 10 परसेंट की छूट का ऐलान किया है. 

सोने पर ग्राहकों का भरोसा ऑल टाइम हाई 

अंजलि ज्वेलर्स के डायरेक्टर अनरघा उत्तिया चौधरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”हमें उम्मीद है कि इस बार अक्षम तृतीया पर खरीद अच्छी होगी क्योंकि सोने पर ग्राहकों का भरोसा ऑल टाइम हाई पर है.” उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है और दुनियाभर के केंद्रीय बैंक भी संभावित महंगाई से बचने के लिए सोने की खरीद पर फोकस कर रहे हैं ऐसे में ग्राहकों के इसी क्रेज को भुनाने के लिए मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है ताकि उनके लिए खरीदारी के अनुभव को और रोमांचक बनाया जा सके. 

चांदी में भी बढ़ रही दिलचस्पी

सोने के साथ-साथ चांदी भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जीरोधा फंड हाउस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिल्वर ईटीएफ का एयूएम जनवरी 2025 तक 13,500 करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो यह दर्शाता है कि नवंबर 2021 में सेबी द्वारा परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों को सिल्वर ईटीएफ लॉन्च करने की अनुमति दिए जाने के बाद से इसमें रुचि बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें:

और भी मजबूत होगी इंडियन नेवी, फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट खरीदेगा भारत; 64000 करोड़ में हुई डील

 

SHARE NOW