[[{“value”:”
KL Rahul, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. वहीं, दुबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केएल राहुल अकेले ही होटल पहुंचे. लेकिन क्या आप जानते हैं केएल राहुल ने अन्य खिलाड़ियों से दूरी क्यों बनाई? केएल राहुल टीम बस से होटल क्यों नहीं गए? दरअसल, जब भारतीय टीम दुबई एयरपोर्ट पहुंची तो भारी तादाद में फैंस जमा हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी फैंस के बीच फंस गए. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों जैसे-तैसे फैंस के बीच से निकलने में कामयाब रहे.
दुबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच फंसे केएल राहुल…
भारतीय टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट के बाद टीम बस में पहुंचे. लेकिन केएल राहुल टीम बस तक नहीं पहुंच सके. दरअसल, दुबई एयरपोर्ट पर केएल राहुल फैंस के बीच फंसे रहे. इस दौरान टीम बस में भारतीय खिलाड़ी तकरीबन 20 मिनट तक एयरपोर्ट के बाहर केएल राहुल का इंतजार करते रहे. लेकिन केएल राहुल पहुंच नहीं सके. इसके बाद टीम बस भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ होटल के लिए रवाना हो गई. वहीं, इसके बाद केएल राहुल अकेले कार से होटल पहुंचे.
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी. बताते चलें कि भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेंगी.
ये भी पढ़ें-
22 मार्च को RCB से पहला मैच खेलेगी डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें KKR का पूरा शेड्यूल
“}]]