NTA ने जारी किए जेईई मेन के नतीजे, ओम प्रकाश बेहरा ने हासिल की AIR-1, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

Education

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 अप्रैल को जेईई मेन 2025 सत्र 2 (April Session) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी जिन्होंने एग्जाम दिया था वो जेईई मेन पेपर 1 के रिजल्ट को jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सेशन-2, 2025 में ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रच दिया है. ओम प्रकाश ने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर परफेक्ट स्कोर बनाया है.

इस तरह चेक कर सकते हैं आंसर की

जेईई मेंस फाइनल आंसर की देखने के लिए jeemain.nta.ac.in पर जाएं और प्रोसेस शुरू करें

लिंक पर दिख रहे News & Events में देखें इसके बाद Display of Final Answer Keys For JEE(Main) 2025 Session-2 [Paper-1(B.E./ B.Tech)] पर क्लिक करें. इसके बाद JEE Main Session 2 Final Answer Key Pdf स्क्रीन पर खुल जाएगी.

किस कैटेगरी के लिए कितनी रही कटऑफ

आपको बता दें कि जेईई मेन सेक्शन -2 में कुल 24 उम्मीदवारों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है. इन उम्मीदवारों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. JEE मेन रिजल्ट की कटऑफ के मुताबिक जनरल कैटेगरी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड के लिए 93.10 पर्सेंटाइल की जरूरत होगी. आइए आपको बताते हैं किस कैटेगरी में कितनी गई है कट-ऑफ.

EWS छात्रों के लिए कटऑफ 80.38

ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए 79.43

SC के लिए कटऑफ 61.15 रही तो वहीं ST वाले छात्रों के लिए कटऑफ 47.90 रही.

क्यों जरूरी है जेईई मेन

आपको बताते चलें कि जेईई मेन की ये परीक्षाएं 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. जिसमें लगभग 14.75 उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब इसका रिजल्ट एनटीए ने जारी कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा टॉपर्स राजस्थान से हैं. जेईई मेन भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए लिया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है. इसे NTA (National Testing Agency) आयोजित करता है. इसका मकसद है देशभर के मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अवसर देना. अगर किसी छात्र को आईआईटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेना है तो उन्हें जेईई एडवांस का एग्जाम क्लियर करना होता है, जेईई मेन जेईई एडवांस का प्री है.

यह भी पढ़ें: UK Board Result 2025: इन आसान तरीकों से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार

SHARE NOW