Onion: सरकार ने किया सस्ती प्याज का पक्का इंतजाम, इन राज्यों के ग्राहक 35 रुपये किलो पर खरीदें

Onion Rates: सर्दियों के सीजन में भी सस्ती प्याज का फायदा फिलहाल आम जनता के सभी वर्गों को नहीं मिल पा रहा है. प्याज की नई आवक के बीच भी सब्जी मंडियों में प्याज की बहुतायत नहीं है और इसके दाम 50 रुपये और कहीं-कहीं 60 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने आम लोगों के लिए सस्ती प्याज का इंतजाम करने के कदम उठाए हैं और हम समय-समय पर आपको इसकी जानकारी भी देते रहते हैं. 

भारत सरकार की पहल के तहत उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दरों में प्याज उपलब्ध कराने के लिए मात्र 35 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर प्याज बेची जा रही है. इस पहल के तहत मुख्य रूप से फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में प्याज के लिए वेजिटेबल वैन को मुहैया कराई जा रही है और इनकी लोकेशन शेयर की हैं. 

 

Other News You May Be Interested In

भारत सरकार की पहल।
उपभोक्ताओं हेतु सस्ते दरों मे प्याज उपलब्ध,
मात्र – 35रुपये/ किलोग्राम।
उत्तर प्रदेश एवं बिहार में vans की लोकेशन।
#affordablefood #customersatisfaction #customerfirst #Vans #NCCF #NAFED pic.twitter.com/8bUHxUooAV

— Consumer Affairs (@jagograhakjago) November 24, 2024

उत्तर प्रदेश में 35 रुपये किलो प्याज की वैन की लोकेशन देखें

यहां वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर में कई जगहों पर प्याज मुहैया कराई जा रही है जो 35 रुपये किलो पर मिलेगी. वाराणसी में 25 जगहों पर ये प्याज मिलेगी जबकि सोनभद्र में 14 जगहों पर सस्ती प्याज खरीदने के मौके मिल रहे हैं. मिर्जापुर में 15 जगहों पर सरकारी वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराई जा रही है.

बिहार में सस्ती प्याज का तोहफा

बिहार में भी 35 रुपये किलो प्याज का फायदा देने के लिए तीन शहरों में वैन के जरिए बिक्री की जा रही है. इसमें पटना, आरा और बक्सर के नाम शामिल हैं. बक्सर के 12 जगहों पर सस्ती मिल रही है और आरा में 6 जगहों पर वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज ले सकते हैं. पटना में 8 जगहों पर सरकार ने सस्ती प्याज बेचने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें

Rupee Value: वो देश जहां भारत के रुपये का बड़ा रुतबा, रहना-खाना, घूमने के साथ सब बेहद सस्ता

SHARE NOW
Secured By miniOrange