[[{“value”:”
Mohammed Shami: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह दोनों टीमों का आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. अब सवाल है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी के बिना उतर सकती है. भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. दरअसल, अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को आराम दिया जाता है तो वह नॉकआउट मैचों के लिए पूरी तरह तरोताजा रहेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला. बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर दिखा दिया कि वह भारत के लिए कितने अहम हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. दरअसल, भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसके अलावा मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह आसानी से अपना काम कर सकते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या मोहम्मद शमी को आराम दिया जाएगा? साथ ही क्या अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे?
अब तक ऐसा रहा है टूर्नामेंट में भारत का सफर
बताते चलें कि भारतीय टीम ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ किया. भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी. भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि, भारत अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-
“}]]