Saud Shakeel: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ फिफ्टी, लेकिन अब इस वजह से साउद शकील की हो रही फजीहत

Sports

​[[{“value”:”

Saud Shakeel Time Out: पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज साउद शकील ने अच्छी इनिंग खेली थी. इस बल्लेबाज ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. लेकिन अब यह बल्लेबाज अलग वजहों से खबरों में है. दरअसल, मंगलवार को प्रेसिडेंट कप में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन की टीमें आमने-सामने थी. साउद शकील स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का हिस्सा थे. इस बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए नंबर-5 पर आना था, लेकिन इस बीच साउद शकील सो गए. लिहाजा, वह तय समय तक क्रीज पर पहुंचने में नाकाम रहे. इसके बाद साउद शकील को टाइम आउट करार दिया गया.

पाकिस्तान के पहले और वर्ल्ड के सातवें बल्लेबाज बने-

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का बल्लेबाज आउट हुआ. इसके बाद साउद शकील को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आना था, लेकिन तय समय तक क्रीज पर नहीं पहुंचे. इसके बाद पाकिस्तान टेलीविजन के कप्तान अमाद बट्ट ने अपील की. अमाद बट्टी की अपील के बाद अंपायर ने साउद शकील को आउट करार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउद शकील ड्रेसिंग रूम में सो गए थे. लिहाजा, वह तय समय तक क्रीज पर पहुंचने में नाकाम रहे. इस तरह साउद शकील पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट करार दिया. साथ ही क्रिकेट इतिहास के सातवें बल्लेबाज बने, जिन्हें टाइम आउट होना पड़ा.

क्रिकेट फील्ड पर टाइम आउट क्या होता है?

अब सवाल है कि क्रिकेट फील्ड पर टाइम आउट क्या होता है? किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को कितने समय तक क्रीज पर पहुंचना होता है? दरअसल, क्रिकेट फील्ड पर नए बल्लेबाज को 3 मिनट में पहुंचना होता है. अगर किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नया बल्लेबाज 3 मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंचने में नाकाम रहता है तो विपक्षी टीम टाइम आउट के लिए अपील कर सकती है. वहीं, इसके बाद अंपायर बल्लेबाज को टाइम आउट करार दे सकता है. अब साउद शकील के टाइम आउट होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लगातार फजीहत हो रही है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप-5 लिस्ट

“}]]  

SHARE NOW