CBSE Board Exam: एग्जाम की टेंशन के साथ-साथ हेल्थ भी है जरूरी, तैयारी के वक्त नजरअंदाज न करें ये बातें

CBSE Board Exam Tips: एग्जाम टेंशन में बच्चे अपने हेल्थ का ख्याल नहीं रख पाते. यह देखा गया है कि परीक्षा के दिनों में बच्चे अतिरिक्त दबाव का सामना करते हैं. जिससे बच्चों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. अब सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, लेकिन बच्चों के लिए फिजिकल और मेंटल हेल्थ बेहतर रखना चुनौती है. आज हम बताएंगे कि परीक्षा के तनाव के बीच अपने बच्चों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ को कैसे दुरूस्त रख सकते हैं?

फिजिकल और मेंटल हेल्थ को कैसे बेहतर बनाएं?

दरअसल स्टूडेंट्स की फिजिकल और मेंटल हेल्थ बढ़िया रहे इसके लिए उन्हें अपनी डाइट में आयरन और विटामिन शामिल करना चाहिए. खड़े अनाज, अंडा, नट्स, फिश, सोया और पालक को आयरन और विटामिन का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसके अलावा फलों को अपनी डाइट का अहम हिस्सा बनाएं. मौसमी फलों का सेवन करें और स्नैक्स के तौर पर इनका इस्तेमाल करें. इनमें विटामिन, फाइबर, बीटा केरोटिन और दूसरे जरूरी मिनरल्स होते हैं. इनके एंटीऑक्सिडेंट्स ब्रेन एक्टिविटी में भी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें-

यूपी कॉन्स्टेबल परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को सबसे पहले करना होगा यह काम नोट कर ले पूरा प्रोसेस

Other News You May Be Interested In

पालक, बेल पेपर, ब्रॉकली, स्वीट पोटेटो, कॉर्न…

अन्य सोर्स की बात करें तो फ्रेश ग्रीन वेजिटेबल्स भी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. जो सब्जी कलर में जितनी डार्क होती है उसमें उतना न्यूट्रिएंट होता है. इसलिए पालक, बेल पेपर, ब्रॉकली, स्वीट पोटेटो, कॉर्न वगैरह अपनी डाइट में शामिल करें. इसके अलावा अपने आहार में दही को शामिल करें.

ये भी पढ़ें-

Jobs: इस प्रदेश के स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली ग्रुप बी व सी के दों के भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया और बाकी जानकारी

इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना…

अपनी डाइट के अलावा नींद का भी भरपूर ख्याल रखें. समय से सोएं और रात-रातभर जागकर पढ़ने की आदत से बचें. ये समझ लें कि इस समय रातें जागकर आप केवल अपनी सेहत बिगाड़ेंगे, पढ़ाई में शायद ही कोई फायदा मिले. दिन में छोटी नैप जरूर लें. स्ट्रेस से बचने के लिए कुछ देर आंख बंदकर के बैठें, मेडिटेशन करें और हो सके तो वॉक पर जाएं. ये समय की बर्बादी लगती हो तो किताब लेकर छत पर ही टहल लें पर किसी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी करते रहें. ब्रीदिंग एक्सरसाइज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें-

JNVST Admission 2025: इस केंद्रीय ​शिक्षण सं​स्थान ने बढ़ाई प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की तारीख, जानें पूरी जानकारी

SHARE NOW
Secured By miniOrange