आसानी से टूटने लगे हैं नाखून तो समझ लें इस चीज की है कमी, तुरंत करें ये काम

Life Style

Nail Weakness Causes : अगर अचानक से नाखून टूटने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. समय रहते इसका कारण जानना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि नाखून टूटना नॉर्मल नहीं होता है. डर्मेटोलॉजिस्ट्स के अनुसार, आयरन, जिंक और कई पोषक तत्वों की कमी की वजह से नाखून टूट (Brittle Nails Causes) सकते हैं. इसलिए सही डाइट और नियमित देखभाल से नाखूनों को टूटने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं किस चीज की कमी से नाखून टूटते हैं…

ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव

इन चीजों की कमी से टूटते हैं नाखून

1. विटामिन B7

विटामिन बी7, जिसे बायोटिन भी कहते हैं, नाखून की सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं. इसकी कमी से नाखून टूटने, उनका रंग बदलने लगता है और उनकी सही तरह ग्रोथ नहीं हो पाती है. इसलिए इसकी कमी पूरी करने के लिए डाइट में अंडे, दूध, पनीर, मांस, मछली, साबुत अनाज, हरी सब्जियां, नट्स और बीज शामिल कर सकते हैं.

2. विटामिन E की कमी

विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो नाखून की सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसकी कमी से नाखून टूटने, नाखून का रंग बदलने और नाखून की ग्रोथ धीमी होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इस कमी को पूरी करने के लिए डाइट में बादाम,अखरोट, पिस्ता, सूरजमुखी के बीज, मूंगफली, हरी सब्जियां और फल शामिल कर सकते हैं.

3. आयरन की कमी

आयरन की कमी से भी नाखून टूटने लगते हैं. इससे नाखूनों का रंग बदलने लगता है और नाखून की ग्रोथ रुक जाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसकी कमी को पूरा करने के लिए रेड मीट, चिकन, मछली, अंडे, दूध, पनीर, साबुत अनाज, हरी सब्जियां और फल खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

नाखूनों को मजबूत-खूबसूरत बनाने के लिए क्या करें

1. नाखून की देखभाल के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें.

2. योग और एक्सरसाइज करें.

3. नाखून रेगुलर तौर पर काटें और फाइल करें.

4. संतरे के ताजे छिलकों पर छेद कर नाखूनों पर रगड़ें.

5. एक कटोरी में एक कप गर्म दूध लेकर नाखूनों को 5 मिनट तक भिगोएं.

6. हाथों को भिगोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

SHARE NOW