BCCI ने ठुकराई टूर्नामेंट का शेड्यूल बदलने की मांग, रणजी ट्रॉफी पर मंडराया चक्रवात ‘दाना’ का खतरा

​[[{“value”:”

Ranji Trophy 2024 Bengal Team: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने BCCI से गुहार लगाई थी कि चक्रवात ‘दाना’ के चलते उसके 2 होम मैचों को आगे के लिए स्थगित कर दिया जाए. इनमें से एक मैच रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ और दूसरा मैच अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ होना था. अब ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार बीसीसीआई ने CAB की इस अर्जी को ठुकरा दिया है. अब पुराने शेड्यूल अनुसार बंगाल को इस हफ्ते शनिवार के दिन जादवपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस के दूसरे ग्राउंड में केरल के खिलाफ मैच खेलना होगा.

सीएबी ने इस उम्मीद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मांग की थी कि इस बार उसके मैचों में दिनों का अंतर ज्यादा कर दिया जाए. खैर बंगाल बनाम केरल मैच संपन्न होने के बाद दोनों टीमों को एक सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में चौथे राउंड के मैच के लिए केरल अपने घर वापस लौट जाएगी, जहां उसे 6 नवंबर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेलना है. दूसरी ओर बंगाल को 6 नवंबर से बेंगलुरु में कर्नाटक का सामना करना है.

Other News You May Be Interested In

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल ग्रुप सी का हिस्सा है, जिसमें वो अब तक 2 मैच खेल चुकी है, लेकिन यह टीम अभी एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल का मैच ड्रॉ पर छूटा था, वहीं बिहार के खिलाफ उसकी भिड़ंत बारिश की भेंट चढ़ गई थी. बताते चलें कि बंगाल के कई सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं क्योंकि मुकेश कुमार, अभिमन्यू ईश्वरन और अभिषेक पोरेल इंडिया ए टीम के लिए चुने जा चुके हैं, जो एक अभ्यास मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाले हैं. यह अभ्यास मैच 15 नवंबर से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: एक टेस्ट मैच क्या हारा भारत, रोहित शर्मा पर चढ़ गया यह दिग्गज; तीखा प्रहार कर साधा कप्तान पर निशाना

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange