[[{“value”:”
WPL 2025 UP vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) के तीसरे मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाए हैं. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान दीप्ति शर्मा ने बनाए, जिनके बल्ले से 39 रन की पारी निकली. गुजरात की प्रिया मिश्रा ने अपनी लेग-स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए कुल 3 विकेट चटकाए.
वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और ये फैसला सही भी साबित हुआ. गुजरात ने गेंदबाजी से बढ़िया शुरुआत की क्योंकि यूपी की दोनों सलामी बल्लेबाज 22 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई थीं. यहां दे दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान दीप्ति ने 39 रन और छेत्री ने 24 रन बनाए. 78 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. अंतिम ओवरों में श्वेता सहरावत (16 रन), एलेना किंग (19 रन) और सायमा ठाकुर (!5 रन) की पारियों ने यूपी को 143 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
गुजरात जायंट्स की दमदार गेंदबाजी
गुजरात जायंट्स का गेंदबाजी लाइन-अप शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स की टीम पर हावी नजर आया. गुजरात के लिए सबसे घातक प्रिया मिश्रा साबित हुईं, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनके अलावा कप्तान एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन ने दो-दो विकेट लिए. काशवी गौतम ने भी एक विकेट लिया.
गुजरात इस सीजन में अपना पहला मैच हार चुकी है, दूसरी ओर यह यूपी वॉरियर्स का सीजन का पहला मैच है. यूपी की बात करें तो टीम की नियमित कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में दीप्ति शर्मा को टीम का कप्तान घोषित किया गया था. दीप्ति ने 39 रन की पारी से व्यक्तिगत प्रदर्शन से प्रभावित किया है, लेकिन उनपर कप्तानी का भी भार है.
यह भी पढ़ें:
TNPL में कौन बिका सबसे महंगा, किसे मिली सबसे कम रकम और कौन-कौन रहा अनसोल्ड; जानें सबकुछ
“}]]