Haryana Elections: अमित शाह से मिलेंगी कुमारी शैलजा? चुनाव से ऐन पहले अशोक तंवर पर भी दे दिया बड़ा बयान

    Haryana Elections: हरियाणा में कल (5 अक्टूबर) को मतदान होना है, इससे पहले सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि चीफ मिनिस्टर कांग्रेस कभी डिक्लेयर नहीं करती. हाईकमान को ही निर्णय लेना है. वह बोलीं कि सीएम की रेस में कुछ लोग होंगे और उसमें शैलजा का नाम जरूर होगा. कुमारी शैलजा के नाम को हाईकमान इग्नोर नहीं कर सकता. 

    कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. चुनाव से संबंधित बातें हुई थी, लेकिन हम बातचीत को पब्लिक नहीं कर सकते. कल चुनाव है और कांग्रेस पार्टी की स्थिति अच्छी है. शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से पूरे राज्य में फर्क पड़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जमीन पर सभी काम कर रहे हैं. पार्टी में खींचतान भी चलती है. सब समुदायों की अपनी अपनी उम्मीदें होती हैं. 

    नहीं है कांग्रेस से कोई नाराजगी

    सिरसा सांसद ने कहा कि कई बार मीडिया में ऐसी बातें चल जाती हैं, जिसका कोई सिर पैर नहीं होता है. शैलजा कांग्रेसी है और मैं कहीं नहीं जाऊंगी. वह बोलीं कि कांग्रेस से उनको कोई नाराजगी नहीं है. कुमारी शैलजा ने बताया कि उनको भी 35 साल हो गए हैं और उन्होंने हर तरह की परिस्थितियां देखी हैं. कई बार ऐसा होता है, जब लोगों को लगता है कि सम्मान नहीं मिला और टिकट तो 100 परसेंट सबको नहीं दिलवा सकते हैं. पार्टी में हर तरह की बात चलती है, लेतिन हम भी पार्टी का हिस्सा हैं. 

    अशोक तंवर पर भी दिया जवाब

    अशोक तंवर को लेकर जब शैलजा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनको पार्टी में लाने का निर्णय आलाकमान का है. हाईकमान लेवल पर कुछ फैसले हो जाते हैं. 

    कांग्रेस को 36 बिरादरी का समर्थन मिला है- कुमारी शैलजा

    वहींं जब हरियाणा के माहौल को लेकर कुमारी शैलजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महौल कांग्रेस के पक्ष में है. भाजपा के जो 10 साल में फैसले लिए हैं, जनता से उनका संवाद नजर नहीं आया. जनता को उनसे जुड़ाव कहीं नजर नहीं आया. भाजपा को दोबारा मौका मिल गया, लेकिन जनता की उम्मीदों पर भाजपा ने पानी फेर दिया. वह बोलीं कि 36 बिरादरी का समर्थन हमेशा कांग्रेस को मिला है. सम्मान तो मिला है और मिलता ही है. 

    कुमारी शैलजा ने कहा कि आया राम गया राम शब्द हरियाणा से ही शुरू हुआ था. हम ऐसे हैं जो कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते. राज्य में पीसीसी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है, स्टेट में काम किया है. जमीन पर काम करने में विश्वास रखती हूं. परिवार का अफेक्शन रहा है

    क्या अमित शाह से मिलेंगी सैलजा?

    अमित शाह से मिलने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि उनसे मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता. एक सीट पर 80-80 लोग, उनकी बात सुनो ये भी पार्टी का काम होता है. शैलजा ने कहा कि वह उस स्तर पर हैं, जहां उनकी कभी कोई क्लास नहीं ली गई है.

    यह भी पढ़ें- JK Elections: आजादी चाचा से लेकर इंजीनियर राशिद तक, ये अलगाववादी नेता चुनाव में आजमा रहे अपनी किस्मत

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange