​यहां है CUET 2025 एंट्रेंस में टॉप करने की मास्टर प्लानिंग! जानें क्या करना होगा?

Education

आजकल लाखों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं और CUET 2025 की तैयारी में लगे हुए हैं. बोर्ड के बाद CUET देने वाले बच्चों को अभी से कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानें कैसे आप इस परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं.

एक साथ बोर्ड और CUET की तैयारी

बोर्ड और CUET दोनों परीक्षाओं की एक साथ तैयारी करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको अलग-अलग चीजें पढ़ने की जरूरत नहीं है. बोर्ड की पढ़ाई करते समय ही आप CUET के पुराने पेपर्स और मॉक टेस्ट भी सॉल्व कर सकते हैं. ये मॉक टेस्ट कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर आसानी से मिल जाते हैं. याद रखें, बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद CUET के लिए सिर्फ एक महीना बचेगा. इसलिए अभी से ही अपने फेवरिट सब्जेक्ट्स पर ज्यादा फोकस करें और रेगुलर प्रैक्टिस जरूर करें. नियमित अभ्यास से आपको एग्जाम पैटर्न समझने और टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.

CUET में हुआ बड़ा बदलाव

इस साल CUET में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. अब आप ऐसे सब्जेक्ट्स भी चुन सकते हैं जो आपने 12वीं क्लास में नहीं पढ़े हैं. यह बदलाव उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद है जो 12वीं के बाद अपने करियर को नई दिशा में ले जाना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई कॉमर्स का स्टूडेंट आर्ट्स या साइंस के किसी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट रखता है, तो वह CUET के जरिए उस सब्जेक्ट में एडमिशन ले सकता है. इस बदलाव से स्टूडेंट्स को अपनी पसंद और टैलेंट के अनुसार करियर चुनने का मौका मिलता है.

CUET का एग्जाम पैटर्न

CUET परीक्षा तीन मुख्य सेक्शन में बंटी होती है:

लैंग्वेज सेक्शन: इसमें हिंदी, इंग्लिश और दूसरी लोकल लैंग्वेज शामिल हैं. आपको अपनी पसंद की लैंग्वेज चुननी होती है.
डोमेन सब्जेक्ट सेक्शन: इसमें वे सब्जेक्ट्स आते हैं जिन्हें आप यूनिवर्सिटी लेवल पर पढ़ना चाहते हैं. अब आप 12वीं में न पढ़े हुए सब्जेक्ट्स भी चुन सकते हैं.
जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट: यह सेक्शन आपकी लॉजिकल थिंकिंग, मैथ स्किल्स और जनरल नॉलेज को चेक करता है.

नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम

CUET में नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम है, जिसमें हर गलत जवाब के लिए एक मार्क काट लिया जाता है. इसलिए गेस वर्क से बचें और सिर्फ उन्हीं क्वेश्चन्स के जवाब दें जिनके बारे में आप कंफिडेंट हैं.

अच्छी तैयारी के लिए टिप्स

CUET की अच्छी तैयारी के लिए, एक क्लियर स्ट्रेटेजी बनाएं. सबसे पहले, अपने पसंदीदा सब्जेक्ट्स चुनें और उन्हें अच्छे से स्टडी करें. साथ ही, लैंग्वेज और जनरल एप्टीट्यूड सेक्शन की भी रेगुलर प्रैक्टिस करें. अपने स्टडी टाइम का भी अनालिसिस करें और चेक करें कि आप किस सब्जेक्ट पर कितना टाइम दे रहे हैं. इससे आपको अपनी प्रिपरेशन को बैलेंस करने में हेल्प मिलेगी और आप अपने वीक एरियाज पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे.

CUET में सक्सेस पाने के लिए, रेगुलरली मॉक टेस्ट दें और अपनी मिस्टेक्स से सीखें. इससे आपको अपनी वीकनेस पहचानने और उन्हें दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही, आप एग्जाम के दौरान बेहतर टाइम मैनेजमेंट स्किल्स भी डेवलप कर पाएंगे. याद रखें, CUET सिर्फ आपके नॉलेज को ही नहीं, बल्कि आपके ओवरऑल परसनैलिटी और स्किल्स को भी जज करता है. इसलिए, अपनी प्रिपरेशन में बैलेंस्ड अप्रोच अपनाएं और अपनी पसंद और टैलेंट के हिसाब से सब्जेक्ट्स चुनें. मेहनत, लगन और सही स्ट्रेटेजी के साथ आप जरूर CUET 2025 में अच्छे मार्क्स हासिल कर पाएंगे और अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?

SHARE NOW