Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों के शेयर होंगे डबल, क्या आपको भी मिलेंगे दोगुने स्टॉक-जानें

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों के लिए आज खासा अहम दिन है. जिन निवेशकों ने बीते शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लिए होंगे, उनको आज आरआईएल के बोनस शेयर लेने का मौका मिल गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान पहले ही कर दिया था और आज वो दिन आ गया है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे

आज सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इसकी रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर तय है और कंपनी का स्टॉक एक्स-बोनस (Ex-Bonus) ट्रेड करने लगेगा. ध्यान रहे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को तोहफा देते हुए बोनस शेयर देने का एलान किया गया था.
 
29 अगस्त 2024 को कंपनी ने कहा था कि कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा शेयर के बदले में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला एक नया शेयर जारी किया जाएगा. 

जानिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग की मुख्य बातें

ऑथराइज्ड शेय

Other News You May Be Interested In

र कैपिटल को मौजूदा 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने को कंपनी के बोर्ड ने अपनी मंजूरी दी थी. एक तरह से देखा जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को आज बड़ा तोहफा मिलने वाला है और उनके शेयर डबल होने वाले हैं.
25 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद जिन निवेशकों के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर जिस संख्या में होंगे, उन्हें उतने ही बोनस शेयर्स जारी किए जायेंगे.
मान लीजिए कि किसी शेयरहोल्डर के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 100 शेयर हैं तो आज एक्स डिविडेंड और बोनस शेयर क्रेडिट करने के बाद उनके पास 200 शेयर्स हो जायेंगे.
निवेशकों को एक बात ध्यान रखनी होगी कि उनके आरआईएल के शेयरों की केवल संख्या बढ़ जाएगी और उनकी होल्डिंग वैल्यू में कोई बदलाव नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें

Diwali: दिवाली सहित त्योहारों पर 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान, चीनी सामान से रहेगी दूरी

SHARE NOW
Secured By miniOrange