[[{“value”:”
Virat Kohli Record in ICC Finals: भारतीय टीम एक बार फिर ICC टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. उसका सामना 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड से होने वाला है. अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली टीम इंडिया के तारणहार साबित होते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने गजब की लय पकड़ी हुई है. विराट अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चार पारियों में 217 रन बनाए हैं. अब सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर जा टिकी हैं, जिसमें विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे. आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों में विराट का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है, यहां डालिए एक नजर उनके अविश्वसनीय आंकड़ों पर.
ICC टूर्नामेंट फाइनल मैचों में विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 9 आईसीसी फाइनल खेले हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वो 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भी खेल चुके हैं और दोनों बार उन्होंने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया था. वहीं 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो वहां भी विराट ने 77 रनों की पारी खेल महफिल लूटी थी. पिछले वर्ष हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप का वह फाइनल जब विराट कोहली की 76 रनों की पारी ने भारत को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
2011 ODI वर्ल्ड कप फाइनल – भारत बनाम श्रीलंका – 35 रन
2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल – भारत बनाम इंग्लैंड – 43 रन
2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल – भारत बनाम श्रीलंका – 77 रन
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल – भारत बनाम पाकिस्तान – 5 रन
2021 WTC फाइनल – भारत बनाम न्यूजीलैंड – 44 रन और 13 रन
2023 WTC फाइनल – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 14 रन और 49 रन
2023 ODI वर्ल्ड कप फाइनल – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 54 रन
2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 76 रन
यह भी पढ़ें:
Mohammed Shami: रोजा ना रखने पर फिर मुश्किल में मोहम्मद शमी, मौलाना ने बता दिया ‘क्रिमिनल’
“}]]