Stock Market Opening: धनतेरस के दिन शेयर बाजार की दबाव पर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलेजुले ट्रेड के साथ हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,000 के पार ओपनिंग दिखाने में कामयाबी हासिल की है. बैंक निफ्टी 110 अंक या 0.59 फीसदी चढ़कर 51399 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा है. हालांकि ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है.

71700 तक नीचे आया सेंसेक्स

सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट के साथ 71700 के लेवल देखे जा रहे हैं. आज सीमेंट सेक्टर के सभी शेयरों में आज या तो तेजी है और बाकी शेयरों में भी मजबूती के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. 

कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत

बीएसई का सेंसेक्स मामूली बढ़त के बाद 32.16 अंक चढ़कर 80,037.20 के अंक पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,328.85 पर खुला है. एडवांस-डेक्लाइन देखें तो ओपनिंग के समय 1200 चढ़ने वाले शेयर हैं और 400 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन बाजार की ओपनिंग के चंद मिनट बाद ही गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़ती देखी जा रही है.

Other News You May Be Interested In

सेंसेक्स के शेयरों का क्या है अपडेट

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 24 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, नेस्ले और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.70 फीसदी नीचे है और एमएंडएम 2.20 फीसदी नीचे है. टाटा मोटर्स, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और इंफोसिस में भी गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

बीएसई का मार्केट कैप 431.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इसमें कुल 3038 शेयरों के ट्रेड में से 1864 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. गिरावट वाले शेयरों की संख्या 1063 है और 111 शेयरों में बिना बदलाव के कारोबार देखा जा रहा है.

बाजार खुलने के आधे घंटे बाद एनएसई पर ट्रेड

 9.42 बजे एनएसई पर निफ्टी में 122.60 अंकों की गिरावट के साथ 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 24,216 पर ट्रेड देखा जा रहा है. निफ्टी के 50 में से केवल 11 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 38 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें

धनतेरस पर जा रहे गोल्ड खरीदने तो खुद जांचें कि सोना असली है या नहीं, ये 4 बातें भी ध्यान रखना जरूरी

SHARE NOW
Secured By miniOrange