Gold Price: पिछले कुछ दिनों में दुनिया भर में सोने के दामों में ऐसी छलांग लगी है कि निवेशकों की नजरें अब सीधे 1 लाख के आंकड़े पर टिक गई हैं. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती व्यापारिक तनातनी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने सोने को एक बार फिर “सेफ हेवन” बना दिया है.
घरेलू बाजार में नया रिकॉर्ड
MCX पर सोने के दाम शुक्रवार को 93,940 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए और आखिर में 93,887 पर बंद हुए. ये एक हफ्ते में 5,757 यानी करीब 6.53 फीसदी की तेजी है. इससे पहले ये रेट 88,130 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
इंटरनेशनल मार्केट का भी यही हाल
वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 3,245 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई छू चुका है और 3,236.21 डॉलर पर बंद हुआ. यानी 6.41 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त. डॉलर इंडेक्स पहली बार दो साल में 100 से नीचे गिरकर 99.89 पर आ गया.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर
ट्रंप सरकार ने चीन पर भारी टैक्स लगाए हैं, जबकि बाकी देशों को अस्थायी राहत दी गई है. इसका सीधा असर ट्रेड रिलेशंस पर पड़ा है. अमेरिका ने कुछ चीनी सामानों पर 145 फीसदी तक टैक्स लगाया है और चीन ने भी पलटवार करते हुए 84 फीसदी से 125 फीसदी तक की दरें लागू कर दी हैं.
डॉलर में कमजोरी
डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे फिसला, जिससे गोल्ड को सपोर्ट मिला. जब डॉलर कमजोर होता है, तब निवेशक सोने की ओर भागते हैं.
फेड रेट कट की उम्मीद
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कमजोर आए हैं, जिससे माना जा रहा है कि US Federal Reserve इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इससे गोल्ड की चमक और बढ़ी है.
आगे क्या होगा?
द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब सोने के दाम 95,000 से 95,500 के स्तर को छू सकते हैं. लॉन्ग टर्म में ये 1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा भी छू सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड 3,280 डॉलर से 3,320 डॉर के रेंज में जा सकता है.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने बदल दी किस्मत! एक ही दिन में मालामाल हो गए इस कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशक