IND vs AUS: ‘सोया हुआ शेर…’, भारत की शर्मनाक हार, फिर भी डरा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर; बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान

​[[{“value”:”

Josh Hazlewood on India clean sweep: भारत को घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया है. इससे पहले भारतीय टीम को साल 2000 में क्लीन स्वीप का शिकार बनना पड़ा था, जब उसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था. बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने इसी शृंखला के दौरान टीम इंडिया के घर पर 12 साल से सीरीज ना हारने के सिलसिले को समाप्त किया था. अब 22 नवंबर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है और उससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को चेताया है.

जोश हेजलवुड ने कहा कि टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप होना ऑस्ट्रेलिया का लिए चिंता का विषय हो सकता है. उन्होंने कहा, “इस क्लीन स्वीप से शायद सोया हुआ शेर जाग उठा है. जब यह टीम हमारे सामने आएगी, तब हम तैयार रहेंगे. आसानी से 3-0 से जीतने की तुलना में उनका 0-3 से क्लीन स्वीप होना बढ़िया है. टीम के आत्मविश्वास को ठेस पहुंची होगी. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया आकर खेल चुके हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाज यहां नहीं आए हैं. इसलिए समझ पाना मुश्किल है कि भारतीय टीम से क्या उम्मीद रखनी चाहिए. भारतीय टीम की यह हार कहीं ना कहीं हमारे लिए अच्छी है.”

Other News You May Be Interested In

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ भी की. उनका कहना है कि भारत में जाकर उसी के खिलाफ एक मैच जीतना भी बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन कीवी टीम ने पूरी सीरीज जीतकर कमाल कर दिखाया है. भारतीय बैटिंग की हालिया सीरीज में कई बार पोल खुली. पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम 46 रनों पर सिमट गई थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी मेजबान टीम 156 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसा ही कुछ आखिरी मुकाबले में भी हुआ, जहां टीम इंडिया को 147 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन जवाब में भारतीय टीम 121 रन ही बना पाई थी.

कब शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे और यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है और बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बिना किसी परेशानी के पहुंचना है तो भारत को इस सीरीज में कम से कम चार जीत दर्ज करनी होंगी.

यह भी पढ़ें:

IPL टीमों की मालिक हैं ये महिलाएं, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इनके सामने भरती हैं पानी

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange