‘चैंपियंस ट्रॉफी में यह गेंदबाज कहर बरपाने वाला है…’, भारतीय स्पिनर पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

Sports

​[[{“value”:”

Ricky Ponting On Varun Chakravarthy: पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया. इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. बहरहाल, अब सवाल है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती अपना जादू दिखा पाएंगे? इस सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं. इस गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में बड़ा असर होने वाला है.

‘वरुण चक्रवर्ती की स्किल्स और विविधता से विरोधी बल्लेबाजों को…’

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि वरुण चक्रवर्ती की स्किल्स और विविधता से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशानी होगी. वरुण चक्रवर्ती बड़े स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. अब तक वरुण चक्रवर्ती महज टी20 फॉर्मेट में खेलते रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के अलावा भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर्स होंगे. दरअसल, पहले वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाद में यशस्वी जासवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया.

बताते चलें कि आज से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में कौन ज्यादा असरदार? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब

Champions Trophy: हार्दिक ‘कुंग फू पांड्या’, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

“}]]  

SHARE NOW