कब और कहां खेले जाएंगे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल? एक क्लिक में जानें दोनों मुकाबलों की फुल डिटेल्स

Sports

​[[{“value”:”

Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव में है. टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यहां जानें दोनों मुकाबलों की फुल डिटेल्स. 

दुबई में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 4 मार्च, मंगलवार को यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, दोपहर ढाई बजे से होगी, वहीं मुकाबले का टॉस दोपहर दो बजे से होगा. न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर्स होंगे. इस मैच में माइकल गॉफ थर्ड अंपायर होंगे और मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे.

भारतीय स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा. 

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा और कूपर कोनोली. 

लाहौर में खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 5 मार्च, बुधवार को यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, दोपहर ढाई बजे से होगी, वहीं मुकाबले का टॉस दोपहर दो बजे से होगा. इस मैच में ऑन-फील्ड अंपायर्स श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल होंगे. जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे, जबकि रंजन मदुगले इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी होंगे.

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड- टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रस्टन स्टब्स, रेयान रिकल्टन, लुंगी नगिदी और कॉर्बिन बोश. 

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरुक, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी और काइल जैमिसन.

“}]]  

SHARE NOW