US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सट्टा बाजार का दांव ट्रंप या हैरिस में से किस पर, संकेत हैरान कर देंगे

US Election 2024: दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र और आर्थिक महाशक्ति अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच अभी कांटे की टक्कर देखी जा रही है. अमेरिकी मीडिया के फॉक्स न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 111 और कमला हैरिस 72 वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव में एक दूसरे का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सट्टा बाजार का जो संकेत है, उस पर चुनावी रणनीतिज्ञों की नजर है क्योंकि ये पहले ही सटीक अनुमान के साथ नतीजों की भविष्यवाणी करता है जिस पर बड़ी संख्या में राजनीति के साथ-साथ शेयर बाजारों की घटनाएं भी निर्भर करती हैं.

अमेरिकी एग्जिट पोल में कैसा था अनुमान

अमेरिकी एग्जिट पोल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की थी. अनुमानों के मुताबिक और सट्टा बाजार के संकेतों के मुताबिक ऐसा ही होने का ज्यादा इशारा मिल रहा है. ताजा समाचार के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 24 राज्य जीते और 6 में वो आगे चल रहे हैं. उनकी प्रतिस्पर्धी कमला हैरिस ने 13 राज्य जीते हैं और 5 में आगे चल रही हैं.

Other News You May Be Interested In

अमेरिका के एग्जिट पोल अनुमान की तर्ज पर सट्टा बाजार का रुख!

एक्जिट पोल की भविष्यवाणियां सट्टा बाजार को सही लगती हैं. अमेरिकी राजनीतिक सट्टेबाजी प्लेटफार्मों ने हैरिस के मुकाबले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने की ज्यादा उम्मीद जताई है और लेटेस्ट रुझानों के मुताबिक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस से आगे निकल चुके हैं. 

US के सट्टा बाजार के प्रमुख प्लेटफॉर्म किस पर लगा रहे दांव

सट्टेबाजी के लिए अमेरिका में लोकप्रिय पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म पॉलीमार्केट और कलशी हैं जिनमें से दोनों मंचों पर कमोबेश एक जैसी संभावना बनती दिख रही है.

पॉलीमार्केट का सट्टा बाजार 

पॉलिटिकल बेटिंग ऐप या प्लेटफॉर्म पॉलीमार्केट ने वोटिंग बंद होने से ठीक पहले हैरिस के खिलाफ ट्रम्प के जीतने का लगभग 61 फीसदी अनुमान लगाया था लेकिन तब से यह आंकड़ा बढ़कर 71 फीसदी हो गया है.

कलशी का सट्टा बाजार

लोकप्रिय पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म में से एक कलशी पर डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद हासिल करने की संभावना ज्यादा है. वोटिंग बंद होने से पहले ये ट्रंप के जीतने की संभावना 57 फीसदी बता रहा था जो अब से एक घंटे पहले बढ़कर 67 परसेंट पर आ गई है. 

प्रेडिक्टइट पर ट्रंप के शेयर उछले

इन्हीं रुझानों और नतीजों के बीच ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रेडिक्टइट पर ट्रंप के शेयर अब 65 सेंट पर कारोबार कर रहे हैं, जो पहले दिन के 54 सेंट से ज्यादा हैं. ये भी अमेरिकी चुनावों में ट्रंप के जीतने की ओर का ही इशारा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: ट्रंप की वापसी के संकेत से भारतीय शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 24300 के ऊपर खुला

SHARE NOW
Secured By miniOrange