टीम इंडिया ने एशिया कप के सेमीफाइनल में रखा कदम, पाकिस्तान के बाद यूएई को हराकर किया कमाल

​[[{“value”:”

India-A Emerging Asia Cup 2024 Semi-Final: भारतीय टीम ने इन दिनों खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. टीम इंडिया ने लगातार दो जीत हासिल कर सेमीफाइनल में कदम रखा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 रन से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने यूएई को 7 विकेट से शिकस्त दी. 

हालांकि अभी मेन इन ब्लू को ग्रुप चरण का तीसरा और आखिरी मैच ओमान के खिलाफ 23 अक्टूबर, बुधवार को खेलना है. ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में मौजूद है. ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें हैं. इस ग्रुप से अभी सिर्फ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह हासिल की है. ग्रुप-ए से अभी एक टीम और सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के अलावा ग्रुप-ए से सेमीफाइनल के लिए कौन सी टीम क्वालीफाई करती है. 

यूएई के खिलाफ एकतरफा मैच जीती टीम इंडिया

यूएई के खिलाफ अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. मैच में यूएई ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम 16.5 ओवर में 107 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए रसिख सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. 

आसानी से लक्ष्य हासिल कर जीता मैच 

108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 10.5 ओवर में 111/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. ओपनिंग पर उतरे अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.67 का रहा. इसके अलावा कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन स्कोर किए. अंत में आयुष बदोनी ने 12* और नेहाल वढेरा ने 06* रनों पर नाबाद पर टीम इंडिया को जीत की लाइन पार करवाई. 

 

ये भी पढ़ें…

सरफराज खान के घर में गूंजी किलकारियां, खुद के जन्मदिन से दो घंटे पहले बने पिता; बेटे का हुआ जन्म

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange