नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के साथ एनटीए ने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है.
3 फरवरी तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज
एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी है. यदि किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर संदेह है या त्रुटि लगती है, तो वे 3 फरवरी 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. यह प्रक्रिया 3 फरवरी की शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी, इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न की चुनौती के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
आगे क्या होगा?
एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आपत्ति दर्ज कराए गए प्रश्नों की जांच विशेषज्ञों का एक पैनल करेगा. यदि किसी प्रश्न पर दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो उस उत्तर को संशोधित किया जाएगा और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. अंतिम आंसर-की के आधार पर ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
ऐसे करें UGC NET Answer Key 2024 डाउनलोड
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “UGC NET Answer Key 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अब नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करनी होगी.
लॉगिन करने के बाद आपकी आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
आंसर-की को ध्यानपूर्वक जांचें और उसे डाउनलोड कर लें.
भविष्य में उपयोग के लिए आंसर-की की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें-