MS Dhoni IPL 2025: धोनी आउट थे या नहीं? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, जानें क्या कहता है नियम

Sports

​[[{“value”:”

MS Dhoni CSK vs KKR IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में बुरा हाल हो गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे महज 103 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी के आउट होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गईं. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी धोनी के विकेट पर सवाल उठाया.

दरअसल धोनी केकेआर के खिलाफ नंबर 9 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी को ग्राउंड अंपायर ने आउट करार दिया. लेकिन फिर धोनी ने डीआरएस ले लिया. थर्ड अंपायर ने भी धोनी को आउट करार दिया. रिव्यू के दौरान गेंद जब बैट के पास से गुजरी तो स्क्रीन पर स्पाइक्स दिखीं. लेकिन फिर भी अंपायर ने आउट दे दिया. 

धोनी के विकेट पर उठा सवाल –

धोनी के विकेट को लेकर कमेंटेटर्स ने भी काफी चर्चा की. नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ”गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो स्पाइक्स दिखी है.” इस पर अंबाती रायुडू ने सिद्धू को जवाब देते हुए कहा, ”अंपायर्स का फैसला है, ये वही जानें.” 

धोनी आउट थे या नहीं, क्या कहता है नियम –

क्रिकेट मैदान पर अंपायर का फैसला ही सर्वमान्य होता है. अगर नियमों को देखें तो अंपायर ने धोनी को आउट करार दिया. लिहाजा वे आउट थे. जब ग्राउंड अंपायर किसी खिलाड़ी को आउट करार देता है तो वह रिव्यू ले सकता है. जब खिलाड़ी रिव्यू लेता है तो फैसला थर्ड अंपायर के पास जाता है. इसके बाद जो फैसला थर्ड अंपायर देता है, वह आखिरी होता है. लिहाजा धोनी आउट ही माने जाएंगे.

 

it’s a clear edge#MSDhoni𓃵 #CSKvsKKR #MSDhoni #IPL2025 pic.twitter.com/FZjgyUJnPm

— अभिनव सिंह ‘राजपूत’ (ASR) (@Imabhi_102) April 11, 2025

If MS DHONI was not given out on LEG BEFORE WICKET the only difference was more than 200 plants would have been planted. pic.twitter.com/DnKqszqQYs

— Dekshit shetty (@dekshithhh) April 11, 2025

Clearly a small spike when the ball is touching the bat but the third umpire have not taken MS Dhoni in his dream 11 team so they have given out thala pic.twitter.com/PC4aj2nnvz

— Samriddhi (@59secsfantasy) April 11, 2025

यह भी पढ़ें : PSL 2025: चैन से बिरयानी भी न खाएं बाबर आजम? पीएसएल ओपनिंग सेरेमनी के बाद बुरी तरह हुए ट्रोल, जानें पूरा मामला

“}]]  

SHARE NOW