डीप नेक और कट आउट ड्रेस पहनने में लग रहा है डर, कुशा कपिला से जानिए कैसा होना चाहिए आपका इनरवियर

Life Style

Fashion Tips: फैशन फ्रीक लोग अपने फैशन के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, खासकर जब वह किसी बीच वेकेशन या हॉलीडे में जाते हैं, तो बॉडीकॉन, कट आउट, डीप नेक बैकलेस ड्रेस तो हर लड़की पहनना पसंद करती हैं, जिसमें फोटोग्राफ भी कमाल की आती है और फिगर भी फ्लॉन्ट करता है. लेकिन अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि ऐसी ड्रेस के नीचे क्या पहना जाए?

अगर इनरवियर को लेकर आपको भी कन्फ्यूजन रहता है कि डीप नेक या कट आउट और बैकलेस ड्रेस के साथ कैसे इनरवियर पहने, तो चलिए हम आपको दिखाते हैं फैशन इनफ्लुएंसर कुशा कपिला का एक वीडियो जिसमें उन्होंने बताया है कि ऐसी ड्रेस के साथ आपको क्या पहनना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

कुशा कपिला से सीखें कैसे करी करना है कट आउट ड्रेस

फेसबुक पर कुशा कपिला अपने ऑफिशियल पेज पर एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक ब्राउन कलर की डीप नेक कट आउट ड्रेस पहनी हैं, जिसे लेकर लोगों ने उनसे सवाल किया है कि ऐसी ड्रेसेस के नीचे किस तरह के इनरवियर पहनना चाहिए?

जिस पर कुशा बताती हैं कि ऐसी ड्रेस के साथ बनी कप्स पहनने से ब्रेस्ट को लिफ्ट भी मिलता है और इनरवियर कहीं से भी नजर नहीं आता है. इतना ही नहीं कट आउट ड्रेस के साथ आपको सीमलेस शॉट्स कैरी करना चाहिए, इससे भी ड्रेस में अच्छा ग्रेस आता है और नीचे से आपका इनरवियर नहीं दिखता है. 

यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा

क्या होते हैं बनी कप्स 

बनी कप्स आपकी रेगुलर ब्रा का अल्टरनेटिव होता है. यह बिना स्ट्रैप और बिना बैंड वाली एक इन्नोवेटिव ब्रा डिजाइन है, जिसका आकार एक खरगोश के कान की तरह होता है, इसलिए इसे बनी कप कहा जाता है. ये ब्रेस्ट को लिफ्ट और सपोर्ट देने के लिए बनाई गई खास ब्रा है. खासकर स्ट्रैपलेस, डीप नेक या बैकलेस ड्रेस के साथ इस तरह के बनी कप्स को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं.

इसे लगाने के लिए बस इसके पीछे दिए गए स्टीकर को आप निकालें, इसे अपने ब्रेस्ट पर लगाएं और फिर ऊपर की तरफ खींचे, इससे ब्रेस्ट को लिफ्ट मिलता है. बनी कप्स कई साइज में अवेलेबल होते है, आप अपनी बॉडी साइज के अनुसार स्मॉल से लेकर एक्सेल तक बनी कप्स चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव नहीं देखा तो क्या देखा, जानें इस बार क्या है खास

 

SHARE NOW