दिवाली पर किस राज्य के स्कूलों में कितने दिन की छुट्टी? यूपी, बिहार समेत जानें इन राज्यों का हाल

हर साल दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है, और लोग इस अवसर का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार दिवाली को लेकर कुछ कन्फ्यूजन था कि यह 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या 1 नवंबर को. आइए, जानते हैं कि विभिन्न राज्यों में दिवाली पर कितनी छुट्टियां घोषित की गई हैं.

उत्तर प्रदेश तीन दिन मौजा ही मौजा
उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. इस बार यूपी में दीपावली के दौरान परिवारों के लिए एक खास अवसर है, जिसमें वे एक साथ मिलकर इस महापर्व को मनाएंगे.

यह भी पढ़ें- Jobs 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत इस पद पर निकली वैकेंसी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान
मध्य प्रदेश में दिवाली पर 1 और 2 नवंबर को छुट्टी रहेगी. साथ ही बिहार में 1 व 2 नवंबर का अवकाश रहेगा. राजस्थान में इस साल 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक तीन दिन की छुट्टी होगी, जहां मिट्टी के दीयों और पारंपरिक सजावट की खास परंपरा है.

Other News You May Be Interested In

गुजरात का ऐसा है हाल
गुजरात में दिवाली के साथ नववर्ष भी मनाया जाता है. यहां 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक तीन दिन की छुट्टी रहेगी. लोग इस दौरान अपने घरों की सफाई और पूजा-पाठ में व्यस्त रहेंगे, जिससे त्योहार का महत्व और भी बढ़ जाएगा.

महाराष्ट्र में दो दिन की छुट्टी
महाराष्ट्र में आमतौर पर दिवाली पर दो दिन की छुट्टी रहती है. इस बार 1 और 2 नवंबर को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इसके अतिरिक्त, स्कूलों में दिवाली से पहले और बाद में 7 से 10 दिन की छुट्टी मिलने की संभावना है, जिससे बच्चे अपने परिवार के साथ इस त्योहार का आनंद ले सकें.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे

दो दिन की छुट्टी
तमिलनाडु में दिवाली पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की गई है. इस राज्य में पटाखों और मिठाइयों का विशेष महत्व होता है, जिससे लोग खास तैयारी कर रहे हैं. यह समय परिवारों के लिए एक साथ आने और खुशियों को साझा करने का होता है.

कर्नाटक, केरल और अन्य राज्य
कर्नाटक में दिवाली पर 1 और 2 नवंबर की छुट्टी रहेगी, जबकि केरल में 1 नवंबर को एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. छोटे राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और ओडिशा में एक से दो दिन की छुट्टी रहेगी, जो स्थानीय परंपराओं पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें: BBA Vs B.Com: 12वीं कॉमर्स के बाद कौन है सबसे बेहतर? कहां है करियर विकल्प, कितनी मिलती है सैलरी, पढ़ें यहां

SHARE NOW
Secured By miniOrange