Stock Market: सपाट शुरुआत के बाद चढ़ा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी- आईटी सेक्टर से सपोर्ट

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज एकदम सपाट शुरुआत हुई है और ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों एक्सचेंज पर शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज बाजार में सपाट शुरुआत की वजह से चौतरफा सपाट माहौल दिख रहा है. आज केवल आईटी इंडेक्स की तेजी से ही बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है जिसमें मुख्य तौर पर टेक महिंद्रा, विप्रो, टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज निफ्टी आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. आईटी इंडेक्स बाजार के लिए सपोर्ट सेंटर बनने की कोशिश कर रहा है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 81,155.08 पर खुला और इसमें केवल 3.80 अंक की नाममात्र की तेजी के साथ ओपनिंग देखी गई है. एनएसई का निफ्टी 17.55 अंक चढ़कर 24,798.65 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है.

बाजार में चल रही कांटे की टक्कर

शेयर बाजार में ओपनिंग समय बुल्स और बियर के बीच यानी तेजी और गिरावट के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. यहां पर एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो देखें जाएं तो 900 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 900 ही शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 

सेंसेक्स के शेयरों में दिख रही तेजी

गिफ्ट निफ्टी में आज मामूली तेजी देखी गई थी जिसके बाद भारतीय बाजारों के लिए कोई खास संकेत नहीं दिखे लेकिन ये 28 अंक चढ़कर 24816.50 के लेवल पर था. 

गिफ्ट निफ्टी से अच्छे संकेत मिले थे

गिफ्ट निफ्टी में आज मामूली तेजी देखी गई थी जिसके बाद भारतीय बाजारों के लिए कोई खास संकेत नहीं दिखे लेकिन ये 28 अंक चढ़कर 24816.50 के लेवल पर था. 

अमेरिकी बाजारों में कल दिखी थी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट दिखी है और ऐसा लगा जिससे इनकी तेजी पर ब्रेक लगा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार में केवल नैस्डेक में तेजी थी और डाओ जोंस के साथ एसएंडपी 500 में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें

सुनील भारती मित्तल की आवाज क्लोन करके स्कैमर्स ने किया ऐसा काम, एयरटेल के चेयरमैन रह गए सन्न

SHARE NOW
Secured By miniOrange