[[{“value”:”
India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024: इस स्मार्टफोन के दौर में बच्चे हों महिला या कोई वयस्क, अधिकांश लोग किताबें पढ़ने से हटकर फोन में ही चिपके रहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं हैं क्योंकि सरफराज खान ने टीम इंडिया के एक ऐसे प्लेयर का नाम बताया है जो दिन-रात फोन से चिपका रहता है. दरअसल भारतीय टीम अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होनी है और पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.
पर्थ टेस्ट से पूर्व BCCI ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें भारतीय क्रिकेटर एक-दूसरे से सवाल पूछते दिखे. नियम यह था कि जो क्रिकेटर किसी सवाल का जवाब देगा, उसे स्क्रीन पर आने वाले अगले क्रिकेटर के लिए एक सवाल सामने रखना होगा. इस बीच हर्षित राणा स्क्रीन पर आए, जहां उन्होंने बताया कि मेलबर्न ग्राउंड उनका ऑस्ट्रेलिया में सबसे पसंदीदा मैदान है. उन्होंने अगले क्रिकेटर से सवाल पूछा कि वो ऑस्ट्रेलिया में रहकर कौन सी सबसे अजीब चीज करना चाहता है.
ये भारतीय खिलाड़ी फिन से चिपका रहता है
संयोग से स्क्रीन पर नजर आए अगले क्रिकेटर सरफराज खान थे, जिन्हें जमकर मौज मस्ती करना पसंद है. सरफराज ने कहा, “मैं हर्षित और अपना फोन रूम में रख कर बाहर घूमने जाना चाहता हूं क्योंकि हर्षित को बहुत फोन चलाने की आदत है. बाहर घूमते वक्त हम अगर कहीं गुम हो जाते हैं तो भाई अपनी लोकेशन अपने आप देखना.” जब सरफराज के सवाल पूछने की बारी आई तो उन्होंने पूछा कि ऑस्ट्रेलिया आने के बाद कितने रुपये खर्च हो चुके हैं.
अगले नंबर पर अभिमन्यू ईश्वरन कैमरा के सामने आए. उन्होंने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया आए 15-20 दिन हो गए हैं और उनके अभी तक शायद 4-5 हजार डॉलर खर्च हो गए होंगे. 4-5 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलें तो यह रकम ढाई लाख रुपये से भी ऊपर जाती है.
यह भी पढ़ें:
भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर लगा बैन, कोकेन का नशा करते पकड़ा गया
“}]]