Ekadashi 2024: नवंबर की पहली एकादशी कब है, इस दिन का धार्मिक महत्व क्या है?

Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है, यानि हर माह में दो एकादशी के व्रत रखे जाते हैं. पहला कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में पड़ता है. एकादशी का व्रत श्री हरि विष्णु जी के लिए रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन के समस्त दुख, परेशानियों का अंत हो जाता है.

नवंबर माह (November 2024) में पड़ने वाला पहला एकादशी का व्रत बहुत खास है.नवंबर माह की पहली एकादशी देव उठनी एकादशी है. जब विष्णु जी (Vishnu Ji) 4 माह के बाद योग निद्रा से उठते हैं. इस एकादशी को बहुत खास और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस एकादशी के दिन से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. देव उठनी एकादशी और देवुत्थान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी (Prabodhini Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है.

देव उठनी एकादशी 2024 तिथि (Dev Uthani Ekadashi 2024 Tithi)

Other News You May Be Interested In

एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर, 2024 सोमवार शाम 6.46 मिनट पर होगी.
एकादशी तिथि का समापन 12 नवंबर, 2024 मंगलवार को शाम 4.04 मिनट पर होगा.
इसलिए उदायतिथि होने के कारण एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा.
व्रत का पारण 13 नवंबर 2024, बुधवार के दिन किया जाएगा.

देव उठनी एकादशी 2024 महत्व (Dev Uthani Ekadashi 2024 Importance)

कार्तिक माह (Kartik Month) के शुक्ल पक्ष के एकादशी (Ekadashi) तिथि के दिन पड़ने वाली एकादशी को देवुत्थान एकादशी (Dev Uthani Eakadashi) के नाम से जाना जाता है. आषाढ माह के शुक्ल एकादशी को देव-शयन हो जाने के बाद चातुर्मास (Chaturmas) का समापन कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन देवोत्थान-उत्सव होने पर होता है.

Labh Panchami 2024: दिवाली बाद लाभ पंचमी पर आज एक बार फिर बना खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW
Secured By miniOrange