14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिली चेतावनी, वीरेंद्र सहवाग ने लगा दी फटकार; क्यों लिया विराट कोहली का नाम?

Sports

​[[{“value”:”

Vaibhav Suryavanshi Warns Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा (Youngest Player to Debut in IPL Vaibhav Suryavanshi) खिलाड़ी हैं. उन्होंने 14 साल 23 दिन की उम्र (Vaibhav Suryavanshi Age) में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया था. उन्हें अपने पहले ही IPL सीजन में करोड़ों की डील मिली है, खूब सारा फेम मिला है, लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें चेतावनी दे डाली है.

क्रिकबज के एक शो पर वीरेंद्र सहवाग ने साफ शब्दों में वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी दी है. सहवाग ने कहा कि अगर सूर्यवंशी पहले ही सीजन में फेम पाकर बहुत खुश हो रहे हैं, तो यह मानसिकता उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकती है.

वैभव सूर्यवंशी को मिली चेतावनी

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “अगर तुम यह सोचकर आओगे कि अच्छा करने के लिए लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे और बेकार करने के लिए आलोचना भी करेंगे, तो तुम जीवन में आगे बढ़ोगे. मैंने बहुत खिलाड़ियों को देखा है, जिन्होंने एक या दो मैचों में खेलकर खूब लोकप्रियता हासिल कर ली थी, लेकिन उसके बाद कुछ कुछ नहीं कर पाते क्योंकि वो सोचने लगते हैं कि वो बहुत बड़े स्टार बन गए हैं.”

क्यों लिया विराट कोहली का नाम?

वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, “वैभव सूर्यवंशी को IPL में 20 साल टिके रहने के बारे में सोचना चाहिए. विराट कोहली को देखो, जिन्होंने 19 की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था और वो अब IPL के सारे 18 सीजन खेल चुके हैं. वैभव को इसी राह पर चलना चाहिए.”

सहवाग ने आगे यह भी कहा कि अगर वैभव केवल एक IPL सीजन के बाद करोड़पति बनकर खुश हो जाएंगे, डेब्यू बॉल पर सिक्स लगाकर अतिआत्मविश्वास का शिकार बन जाएंगे तो शायद सूर्यवंशी अगले सीजन तक भी नहीं टिक पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

8,83,595 रुपये जेब में दबाकर बैठा पाकिस्तान, अब ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए नहीं आया न्योता; दुनिया भर में किरकिरी

“}]]  

SHARE NOW