भारत-न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, जानें किसकी किससे होगी भिड़ंत

Sports

​[[{“value”:”

साउथ अफ्रीका के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025 Semi Final) की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है. शनिवार को हुए मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने अपना स्थान सेमीफाइनल के लिए पक्का किया. इससे पहले भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपना सेमीफाइनल टिकट कन्फर्म किया था. चलिए आपको बताते हैं कि अब सेमीफाइनल मैच किन टीमों के बीच होंगे? ये कैसे निर्धारित होगा. साथ में जानिए दोनों सेमीफाइनल मैचों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.

टूर्नामेंट का आरंभ 8 टीमों के साथ हुआ था. इनको 4-4 टीमों में 2 ग्रुप में बांटा था. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गई. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान बाहर हुई.

ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद अंक तालिका की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची और नीचे की 2 टीमें बाहर हुई. सेमीफाइनल में ग्रुप ए की टॉप टीम का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे स्थान वाली टीम के साथ होगा. दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप टीम और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम भिड़ेंगी.

पहला सेमीफाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टॉस 2 बजे होगा. 

किन टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल

टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी, जो 4 मार्च को दुबई में होगा. भारत ने अगर 2 मार्च को न्यूजीलैंड को हराया तो सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीती तो भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी.

दूसरा सेमीफाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?

5 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होगा. टॉस भारतीय समयनुसार 2 बजे और मैच 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

किन टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल

न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. अगर 2 मार्च को न्यूजीलैंड ने भारत को हराया तो उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया तो उसका सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के साथ होगा.

किस टीम के साथ होगा भारत का सेमीफाइनल मैच?

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत किस टीम के साथ खेलेगी, ये 2 मार्च को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद तय होगा. अगर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया तो उसका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर न्यूजीलैंड ने भारत को हराया तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा.

“}]]  

SHARE NOW