Durga Ashtami 2024 Live: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी – नवमी आज, कब और कैसे करें कन्या पूजन, जानें व्रत पारण मुहूर्त

Durga Ashtami 2024 Live Updates: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है. शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे नौ दिनों तक चलता है, जिसमें मां दुर्गा (Maa Durga) के 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है.  साल 2024 में अष्टमी और नवमी की तिथि को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन हैं आखिरी अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक रहेगा. जानते हैं इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार में.

महानवमी तिथि 2024 कब से शुरु?

पंचाग के अनुसार अष्टमी तिथि आज यानि 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को 12.07 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी जो अगले दिन यानि 12 अक्टूबर को सुबह 10.59 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसके बाद दशमी तिथि आरंभ हो जाएगी. नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है जानते हैं कन्या पूजन का महत्व.

कन्या पूजन (Kanya Pujan)

Other News You May Be Interested In

नवरात्रि व्रत के आखिरी दिन कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण किया जाता है. नवरात्रि का व्रत और माता रानी की पूजा का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब आप छोटी-छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन करते हैं. इसे कन्या पूजन या कंजक (Kanjak) भी कहा जाता है. 

शारदीय नवरात्रि 2024 का आज आखिरी दिन है. आज 11 अक्टूबर, 2024 शुक्रवार को अष्टमी तिथि और नवमी तिथि (Ashtami -Navami Date) दोनों हैं.  इसी दिन अष्टमी-नवमी तिथि पड़ रही है. इसलिए शुक्रवार 11 अक्टूबर को ही अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाना शुभ रहेगा.

कन्या पूजन के दौरान लोग 2-10 वर्ष की छोटी-छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर आदरपूर्वक घर बुलाते हैं, उनके पैर धोते हैं, भोजन में पूरी, चना, हलवा और नारियल खिलाते हैं, उपहार देते हैं और उनका आशीर्वाद लेकर विदा करते हैं. मान्यता है कि कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.

इस दिन व्रत का पारण कन्या पूजन के बाद किया जाता है. 

SHARE NOW
Secured By miniOrange